मोबाइल फ़ोन के नए फीचर्स
By: Pranjal Tue, 18 Apr 2017 10:49:17
आज हमारी भाड़ दौड़ की जिंदगी में मोबाईल्स फ़ोन की बहुत मांग बढ़ गई है। कई मोबाईल कम्पनी ने अपने फ़ोन को बाजार में उतराने के लिए बहुत से फीचर्स को जोड़ा है। जिससे इन फोनो की मांग ज्यादा से ज्यादा हो और ग्राहक इन्हे ख़रीदे। ऐसे ही कुछ नए फ़ोन आ रहे है। जिनमे कई फक्शन दिए गए है।
1. Samsung Galaxy S8 और S8 Plus
1. सैमसंग गैलक्सी S8 में 5.8 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है जबकि
Galaxy S8+ में 6.2 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है।
2. दोनों का रेजलूशन 1440 x 2960 पिक्सल्स है। कंपनी ने इनमें लगे डिस्प्ले को
इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स में 12 MP dual
pixelकैमरा लगा है और फ्रंट में 8 MP कैमरा दिया गया है।
3. दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 835 प्रोसेसर लगा
है। गैलक्सी S8 और गैलक्सी S8 प्लस में Octa-core 10nm प्रोसेसर है, जिसमें
चार कोर 2.3 GHz पर और चार कोर 1.7 GHz पर क्लॉक किए गए हैं।
4. दोनों स्मार्टफोन्स में 4 GB RAMलगाई गई है। इंटरनल मेमरी 64 GB है और 256
जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स
वायरलेस और फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेंगे।
5. इन्हें नए गियर 360 से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने नए गियर 360 से
भी इसी इवेंट में पर्दा उठाया। इस डिवाइस की मदद से 4K रेजलूशन पर 360
विडियो बनाए जा सकते हैं और 15 मेगापिक्सल फोटो खींचे जा सकते हैं
2. Nokia 6
1. यह
फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी
डिस्पले दिया गाय है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया
है। यह फोन क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।
2. इसमें 64जीबी की
इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया
जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है।
3. Nokia 6
को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट
सेंसर दिया गया है।
4. फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ
16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया
गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस
है।
5. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे
फीचर्स दिए गए हैं।
3.Iphone 7
1. आईफोन
7 में बहुत से नए फीचर आये है। एप्पल आईफोन 7, 7 सितंबर
को लांच होगा। आईफोन 7 की खासियत है इस फ़ोन
की स्टोरेज 16GB, 64GB और 128GB है। यह फ़ोन अब तक के सभी आईफोन से पतला है।
2. iOS 10 operating System है। 12MP Primary Camera dual-LED flash. और इसी के साथ 5 MP Front Camera है।
3. 2GB RAM है और इसी के साथ 1950mAh Li-Po Non-removable battery है। 4.7’’ display है।