नेहा कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलीज किया गाना, 1 करोड़ से ज्यादा मिले हिट्स

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Apr 2018 12:00:33

नेहा कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलीज किया गाना, 1 करोड़ से ज्यादा मिले हिट्स

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का नया रोमांटिक ट्रैक ‘ओ हमसफर’ इंटरनेट पर रिलीज कर दिया आया है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे नेहा और उनके भाई टोनी कक्कर ने मिलकर गाया है। गाना लॉन्च होते ही उस पर ताबड़तोड़ हिट्स की बरसात होने लगी। नेहा कक्कड़ के नए गाने का नाम है 'ओ हमसफर'। इस गाने में वह अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर हिमांश कोहली के साथ नजर आ रही हैं। रिलीज के 15 घंटे के भीतर गाने को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए। नेहा और हिमांश पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

गाने की शुरुआत होती हिमांश कोहली के साथ। हिमांश एक खूबसूरत सी बालकनी में बैठे होते हैं जब उन्हें नेहा के साथ अपने वो सभी हसीन पल याद आने लगते हैं और वो उनकी यादों में खो जाते हैं। इस गाने को कई बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट किया गया है जिसके चलते ये और भी अट्रैक्टिव लगता है। इसी के साथ नेहा और हिमांश के रोमांटिक मोमेंट्स इस गाने को और भी सुंदर बनाते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों हिमांश कोहली के साथ अपनी नजदीकियों के चलते नेहा मीडिया में चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं, अब इस वीडियो को देखकर तो कोई भी यही कहेगा कि बेशक नेहा को हिमांश में अपना प्यार मिल गया है।

सॉन्ग ‘ओ हमसफर’ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने को अब तक 1 एक करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com