ईशा अंबानी की शादी में Big B, आमिर-शाहरुख नें यूं की मेहमानों की खातिरदारी, वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Dec 2018 12:20:20

ईशा अंबानी की शादी में Big B, आमिर-शाहरुख नें यूं की मेहमानों की खातिरदारी, वीडियो

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी की शादी (Isha Ambani-Anand Piramal Wedding) साल 2018 की सबसे शानदार शादी रही। ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री से लेकर देश के बड़े राजनेताओं ने इस शादी में शिरकत की।

ईशा अंबानी ने पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के चेयरमैन अजय पीरामल (Ajay Piramal) के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से शादी की। इस शादी की संगीत सेरेमनी से रिसेप्शन तक, सभी मौकों पर बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी रही।

mukesh ambani,nita ambani,isha ambani,anand pirama,l wedding,amitabh bachchan,shahrukh khan,aamir khan,aishwarya rai,abhishek bachchan,serves food to guest ,मुकेश अंबानी,नीता अंबानी,ईशा अंबानी,शाहरुख़ खान,अमिताभ बच्चन,आनंद पिरामल,आमिर खान,ऐशवर्या राय,अभिषेक बच्चन

इस शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जहां उदयपुर में शाही अंदाज में संपन्‍न हुआ तो इस शादी का ग्रैंड आगाज मुंबई में हुआ। शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें बॉलीवुड के मेगा स्‍टार अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान और शाहरुख खान इस शादी में गेस्‍ट को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर (Aamir Khan) ही नहीं बल्कि खुद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी आकाश अंबानी (Akash Ambani) की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ मेहमानों को खाना सर्व कर रही हैं।

mukesh ambani,nita ambani,isha ambani,anand pirama,l wedding,amitabh bachchan,shahrukh khan,aamir khan,aishwarya rai,abhishek bachchan,serves food to guest ,मुकेश अंबानी,नीता अंबानी,ईशा अंबानी,शाहरुख़ खान,अमिताभ बच्चन,आनंद पिरामल,आमिर खान,ऐशवर्या राय,अभिषेक बच्चन

बुधवार को मुंबई में हुई इस शाही शादी में राजनीति, खेल और सिनेमा जगत की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्‍सा लिया। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पी। चिदंबरम, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जैसे कई राजनीति दिग्‍गजों ने हिस्‍सा लिया। वहीं इस शादी में अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने भी शिरकत की।

mukesh ambani,nita ambani,isha ambani,anand pirama,l wedding,amitabh bachchan,shahrukh khan,aamir khan,aishwarya rai,abhishek bachchan,serves food to guest ,मुकेश अंबानी,नीता अंबानी,ईशा अंबानी,शाहरुख़ खान,अमिताभ बच्चन,आनंद पिरामल,आमिर खान,ऐशवर्या राय,अभिषेक बच्चन

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com