'अक्टूबर' ने मुझे बदल दिया है : वरुण धवन

By: Priyanka Maheshwari Sun, 03 Dec 2017 2:29:45

'अक्टूबर' ने मुझे बदल दिया है : वरुण धवन

फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड कार्यक्रम में शामिल हुए अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि शूजित सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' ने उन्हें लंबे अर्से बाद कुछ अलग करने का मौका दिया है और यह उनके लिए जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा है। शूजित दा के बारें में बात करें हुए वरुण ने कहाँ की उनके साथ काम करना मेरा सपना था जो अब पूरा हो गया है। लंबे अर्से बाद मैंने कुछ ऐसा किया है जो अलग है।

varun dhawan,movie october,banita sandhu,shoojit sircar,bollywood,bollywood gossips ,शूजित सरकार,अक्टूबर,वरुण धवन,करण जौहर, ऋतिक रोशन, जैकलीन फर्नाडिज, श्रीदेवी, करीना कपूर, सलमान खान,बनिता संधू

इस बारे में वरुण ने कहा कि यह शानदार है। हमने 38 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें बतौर एक इनसान बदल दिया है। फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग मनाली में निर्धारित समय से पहले पूरी हो गई। फिल्म में मॉडल बनिता संधू भी हैं। यह अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी।

इस अवार्ड कार्यक्रम में करण जौहर, ऋतिक रोशन, जैकलीन फर्नाडिज, श्रीदेवी, करीना कपूर, सलमान खान जैसी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com