अभिनेत्री मौमिता साहा की सुसाइड का सच आया सामने, पंखे से झूलती मिली थी लाश

By: Priyanka Maheshwari Sun, 11 Mar 2018 3:51:26

अभिनेत्री मौमिता साहा की सुसाइड का सच आया सामने, पंखे से झूलती मिली थी लाश

पश्चिम बंगाल में एक युवा टीवी अभिनेत्री मौमिता साहा ने आत्महत्या कर ली है। मौमिता का शव दक्षिणी कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाका स्थित उनके फ्लैट के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस ताला तोड़कर 23 साल की मौमिता साहा के फ्लैट के अंदर घुसी, जहां उन्होंने अभिनेत्री का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया, कुछ महीने से वह इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं। पुलिस ने 23 वर्षीय इस एक्ट्रेस की लाश घर से बरामद की है। फ्लैट में मौमिता साहा अकेली रहती थीं। कल दोपहर से फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला देख घर के मालिक ने पुलिस को सूचित किया। इसके अलावा शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

सुसाइड नोट के जरिए ही मौत का सच सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौमिता बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं। वह बॉलीवुड की शानदार हीरोइन बनकर एक अच्छा मुकाम हासिल करना चाहती थीं। हालांकि काम न मिलने की वजह से वह धीरे-धीरे डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। डिप्टी कमिश्नर निम्बालकर संतोष उत्तमराव ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़ने के बाद यह पता चला है कि काम न मिल पाने की वजह से मौमिता मानसिक तनाव से घिर गई थीं। उसे डर लगने लगा था कि वह कभी भी अपने सपने को सच करने में सफल नहीं हो पाएगी। उसने कई महीने से घर का किराया भी नहीं दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौमिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौमिता के कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। इसके अलावा मौमिता के सोशल मीडिया साइट्स की भी जांच की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com