IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

By: Kratika Tue, 05 Dec 2017 4:12:03

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी। युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल में ऊंचे दामों पर बिकने वाले खिलाड़ियों में ज़्यादातर टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल रहे हैं लेकिन कई बार विदेशियों ने भी बाजी मरी हैं। स्टोक्स को 14.5 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की टीम ने ख़रीदा। एक नज़र डालते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों पर।

ipl,indian premier league,expensive players of ipl,yuvraj singh,ben stokes,dinesh kartik,gautam gambhir,tymal mills

* युवराज सिंह :
आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी। युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, 2015 के आईपीएल सीजन में युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी से अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर के और 14 मैचों में मात्र 248 रन बना पाए।

ipl,indian premier league,expensive players of ipl,yuvraj singh,ben stokes,dinesh kartik,gautam gambhir,tymal mills

* बेन स्टोक्स :
आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है। स्टोक्स को पुणे ने 14.5 करोड़ में ख़रीदा। ऑल-राउंडर स्टोक्स को अपने बेस प्राइस से 7 गुना ज़्यादा दाम पर पुणे ने ख़रीदा है। स्टोक्स बड़े शॉट्स लगाते हैं और 140 किलोमीटर प्रतिधंटे की रफ़्तार से लगातार गेंद फेंकते है। T20 के माहिर खिलाड़ी स्टोक्स पुणे के लिए एक मैच फ़ीनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

ipl,indian premier league,expensive players of ipl,yuvraj singh,ben stokes,dinesh kartik,gautam gambhir,tymal mills

* दिनेश कार्तिक :
आईपीएल 2014 में युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक की भी किस्मत खुली। कार्तिक को दिल्ली ने 12.5 करोड़ में ख़रीदा था। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक ने उस सीज़न के 14 मैचों में 325 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल थीं। हालांकि, कार्तिक 2015 सीज़न में अपने नाम और दाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

ipl,indian premier league,expensive players of ipl,yuvraj singh,ben stokes,dinesh kartik,gautam gambhir,tymal mills

* गौतम गंभीर :
कोलकाता नाइटराइडर्स अगर 2 दफ़ा आईपीएल चैंपियन (2012 और 2014) बनी तो इसका श्रेय गौतम गंभीर को जाता है। शाहरुख़ ख़ान की टीम ने दिल्ली के दमदार को 2011 सीज़न में 11.4 करोड़ में ख़रीदा। इसके बाद से गंभीर लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। गंभीर ने 2011 सीज़न में 15 मैचों में 378 रन बनाए। वैसे गंभीर के नाम आईपीएल के 132 मैचों में 3634 रन हैं।

ipl,indian premier league,expensive players of ipl,yuvraj singh,ben stokes,dinesh kartik,gautam gambhir,tymal mills

* टाइमल मिल्स :
आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद एक और इंग्लिश खिलाड़ी को बड़ी राशी में खरीदा गया। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू (आरसीबी) ने 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशी में खरीदा। नीलामी में 24 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com