बैक पेन के लिए केरल में थेरेपी ले रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती
By: Geeta Tue, 09 Apr 2019 7:06:14
कुछ माह पूर्व बॉलीवुड फिल्मों में डिस्को डांसर के नाम से ख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने बैक पेन का इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए थे। लेकिन उन्हें वहाँ इलाज के दौरान कोई खास फायदा नहीं मिला। अमेरिका से वापस भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने इस दर्द से मुक्ति पाने के लिए केरल का सहारा लिया है जहाँ वे इसके लिए थेरेपी ले रहे हैं।
उनके छोटे बेटे नमाशी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘पापा केरल में हैं और वहाँ थेरेपी ले रहे हैं। उससे उनका बैक पेन 90 फीसदी से ज्यादा खत्म हो चुका है। वे जल्द ही मुम्बई वापस आने वाले हैं। नमाशी खुद जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। कुछ वक्त पहले जब वे अनुभव सिन्हा से मिले थे तो चर्चा थी कि वे उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में नजर आएंगे। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना काम कर रहे हैं।