आज शादी रचाएंगे मिलिंद सोमन! मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 3:13:12

आज शादी रचाएंगे मिलिंद सोमन! मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन को लेकर पिछले दिनों खबरें थी उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार को बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है जिसके चलते उन्‍होंने मिलिंद सोमन से दूरी बना ली है। लेकिन इस खबर के वायरल होते ही अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब मिलिंद और अंकिता की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो दोनों की शादी की ओर इशारा कर रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों शनिवार को ही शादी करने जा रहे हैं। महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां हो रही है। हालांकि दोनों ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मशहूर मॉडल की गर्लफ्रेंड के इंस्‍टाग्राम पर आई कुछ तसवीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

फोटोग्राफर अंजू केपी के द्वारा इंस्‍टाग्राम पर अंकिता के हाथों में लगी मेंहदी और पीछे खड़े मिलिंद की फोटो अपलोड की गई है। इस फोटो के साथ वेडिंग, मेंहदी और अलीबाग के नाम के साथ हैशटैग यूज‍ किया गया है। फोटो से मालूम पड़ रहा है कि यह मेंहदी सेरेमनी की तसवीरें हैं।

कहा जा रहा है कि मिलिंद और अंकिता पहले से ही अलीबाग में हैं। यहीं से सूचना आ रही है कि दोनों शादी कर रहे हैं। फिलहाल शादी की जानकारी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हो सकी है।
वहीं इस कपल के दोस्‍त अभि आशा मिश्रा और म्यूजिशियन देवाशीष गुरुजी के जरिए इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की गई है। इस फोटो में मिलिंद की मां ऊषा सोमन भी दिखाई दे रही हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का परिवार अलीबाग पहुंचा है।

आपको बता दें कि अंकिता और मिलिंद की उम्र में काफी फासला है। मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता 27 की हैं।

milind soman,ankita konwar,marriage ,मिलिंद सोमन,अंकिता कोनवार

milind soman,ankita konwar,marriage ,मिलिंद सोमन,अंकिता कोनवार

milind soman,ankita konwar,marriage ,मिलिंद सोमन,अंकिता कोनवार

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com