खुलासा : मिया खलीफा ने बताया पोर्न फिल्मों से अब तक कितनी हुई कमाई, फैंस बोले - 'झूठ'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 13 Aug 2019 4:20:29

खुलासा : मिया खलीफा ने बताया पोर्न फिल्मों से अब तक कितनी हुई कमाई, फैंस बोले - 'झूठ'

एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) अपनी कमाई को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। दरअसल, मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री से होने वाली अपनी कमाई के बारे में खुलासा किया है। मिया का दावा है कि उन्हें एडल्ट फिल्मों से सिर्फ 8.5 लाख रुपये मिले। इतना जानने के बाद फैंस ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने कहा कि मिया झूठ बोल रही हैं। जबकि एक वक्त में मिया सबसे अधिक सर्च की जाने वाली एडल्ट एक्ट्रेस भी बन गई थी। फैन्स के आरोपों के बाद मिया ने सफाई भी दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कभी भी उन्हें करोड़ों का वादा नहीं किया गया था और ना ही मैं उम्मीद कर रही थी। मैं बस अपने बारे में और इंडस्ट्री के बारे में सामान्य अफवाहों को सही कर रही हूं।

mia khalifa,shocking,earning,adult industry,mia khalifa news in hindi,entertainment ,मिया खलीफा

बता दे, मिया खलीफा को एडल्ट फिल्मों की वजह से जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं। एक इंटरव्यू में मिया ने कहा कि लोग सोचते हैं कि मैंने करोड़ों की कमाई कर ली है जो कि गलत है। मिया का दावा है कि जब उन्होंने 5 साल पहले एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया, तभी से उन्हें सामान्य नौकरी ढूंढने में मुश्किल होने लगी।

mia khalifa,shocking,earning,adult industry,mia khalifa news in hindi,entertainment ,मिया खलीफा

उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद के वक्त को डरावना कहा है। हालांकि, मिया ने कहा कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में जाने का कोई अफसोस नहीं है। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब मिया इस तरह से चर्चा में रही हों। बीच में यह अफवाहें भी उड़ी थीं कि मिया एचआईवी पॉजिटिव हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com