#MeToo : 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर पर लगा उत्पीड़न का आरोप, एक्ट्रेस ने कहा - मेरी जिंदगी नरक बना दी थी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Oct 2018 12:34:53

#MeToo : 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर पर लगा उत्पीड़न का आरोप, एक्ट्रेस ने कहा - मेरी जिंदगी नरक बना दी थी

देश में जारी ‘#MeToo’ मूवमेंट रंग दिखा रहा है। बॉलीवुड में #MeToo अभियान के जरिए एक के बाद एक बड़े नामों पर आरोप लग रहे हैं जिसके चलते पूरे बॉलीवुड में कोहराम मचा हुआ है। साजिद खान और नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 4' की शूटिंग रोक दी है तो वहीं आमिर खान ने खुद को सुभाष कपूर की फिल्म से अलग कर लिया है। अब बॉलीवुड और टेलीविजन एक्टर मंदाना करीमी Mandana Karimi भी #MeToo कैम्पेन का हिस्सा बन गई हैं, और उन्होंने 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर उमेश घाडगे पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मंदाना करीमी ने अपनी पूरी व्यथा न्यूज एजेंसी एएनआई को बताई है। मंदाना करीमी Mandana Karimi ने बताया है, "इस एक्सपीरियंस की वजह से मुझे मेरा प्रोफेशन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे मैं तहेदिल से प्यार करती थी। उत्पीड़न का मतलब मुझे छूना नहीं है, इसके मायने मेरी जिंदगी का नरक बनाना है। मैं बहुत परेशान हो गई थी। मैं इस बारे में किसी से बात तक नहीं कर सकती थी। ये 'क्या कूल हैं हम 3' के डारेक्टर उमेश घाडगे थे। उमेश घाडगे ने सॉन्ग में मेरे स्टेप्स बदलकर मुझे परेशान करना शुरू किया, अन्य लोगों को भी सॉन्ग में शामिल किया और कहा कि यह आखिरी समय में लिया गया फैसला है। वो मुझे सेट पर जल्दी बुला लेता था। मुझे ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा जाता, जो मेरे लिए नहीं थे। मुझे लंबा इंतजार करना पड़ता।"

metoo,metoo campaign,metoo movement,mandana karimi,kya kook hai hum 3,umes ghadge,sexual harassment ,मंदाना करीमी,उमेश घाडगे

बता दें कि मंदाना करीमी ने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के तौर पर की थी। बाद में मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया। मंदाना करीमी शाहरुख खान, सैफ अली खान और करीना कपूर संग टीवी ऐड भी कर चुकी हैं। मंदाना ने ‘रॉय’, ‘क्या कूल हैं हम 3’ और ‘मैं और चार्ल्स’ में भी काम किया है। मंदाना ने मार्च 2017 में भारतीय कारोबारी गौरव गुप्ता से शादी की थी लेकिन जुलाई 2017 में गौरव के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया था। मंदाना करीमी 2015 में बिग बॉस-9 में हाथ आजमा चुकी हैं और उनकी पारी को काफी पसंद भी किया गया था। मंदाना ने हाल ही में एक टीवी सीरियल में भी काम किया था। मंदाना का जन्म ईरान के तेहरान में हुआ है।

metoo,metoo campaign,metoo movement,mandana karimi,kya kook hai hum 3,umes ghadge,sexual harassment ,मंदाना करीमी,उमेश घाडगे

साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर फरहान अख्तर और फराह खान का बड़ा बयान, कहा ‘अगर उसने ऐसा किया है तो अपनी गलती का हर्जाना भरना पड़ेगा’

साजिद खान को लेकर हुए खुलासों के बाद उनका परिवार दंग रह गया है और किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि साजिद किसी के साथ ऐसा कर सकते हैं। साजिद खान मामले पर एक के बाद फरहान अख्तर और फराह खान के ट्वीट आए हैं, जिनमें दोनों ने कहा है कि साजिद खान को अपनी गलती का हर्जाना भरना पड़ेगा।

फराह खान ने ट्वीट करके कहा है, ‘यह मेरे पूरे परिवार के लिए काफी दुखद घड़ी है। हम लोगों ने कई सारी परेशानियों का मिलकर सामना किया है और इससे भी हम लड़ेंगे। अगर मेरे भाई ने ऐसा काम किया है तो उसे इसका हर्जाना भरना पड़ेगा। मैं किसी भी प्रकार से इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करती हूं और मैं उन महिलाओं के साथ हूं जिनके साथ गलत हुआ है।’

metoo,metoo campaign,metoo movement,mandana karimi,kya kook hai hum 3,umes ghadge,sexual harassment ,मंदाना करीमी,उमेश घाडगे

फरहान अख्तर ने भी ट्वीट करके साजिद खान मामले पर अपने विचार रखे हैं और कहा है कि वो ऐसी खबरें सुनकर दंग रह गए हैं। साजिद खान के अनुसार, ‘मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि ये खबर जानकर मैं कितना दंग रह गया हूं। साजिद खान के व्यवहार के बारे में जानकर मेरा दिल टूट गया है। मुझे नहीं पता है कि कैसे लेकिन उसे खुद ही इसका सामना करना पड़ेगा।’

फरहान अख्तर और फराह खान के ट्वीट देखकर साफ है कि साजिद खान ने अपने परिवार को काफी दुख पहुंचाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com