अरबाज खान ने कबूला - सट्टेबाजी की लत बनी मलाइका से तलाक की वजह

By: Priyanka Maheshwari Sat, 02 June 2018 4:20:32

अरबाज खान ने कबूला - सट्टेबाजी की लत बनी मलाइका से तलाक की वजह

सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि अभिनेता अरबाज खान ने पुलिस की पूछताछ में मान लिया है कि वह आईपीएल की सट्टेबाजी में शामिल थे। शनिवार की सुबह मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्‍टेबाजी प्रकरण में एक्टर प्रोड्‍यूसर अरबाज खान को बुलाकर पूछताछ की। उनसे ठाणे क्राइम ब्रांच यह में पूछताछ हुई जिसमें उनके सामने बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज का आमना-सामान कराया गया। सोनू जालान की पहले ही गिरफ्तारी हो गई थी। एएनआई में छपी खबर के मुताबिक अरबाज खान ने माना है कि उन्होंने पिछले साल आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रुपये हारे थे। अरबाज ने बताया है कि वह पिछले 6 सालों से सट्टेबाजी में हैं लेकिन इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया है। अब इस खुलासे के बाद एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है वोह यह है कि उनकी पहली पत्नी मालइका अरोड़ा ने सट्टेबाजी की लत से परेशान होकर ही अरबाज खान का साथ छोड़ा था।

malaika arora khan,arbaz khan,betting,divorce ,मालइका अरोड़ा,अरबाज़ खान,सट्टेबाजी,डाइवोर्स,तलाक

अरबाज ने कबूला- तलाक की एक वजह सट्टेबाजी भी थी

- पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरबाज ने कबूल किया कि उन्होंने सोनू के जरिए सट्टा लगाया और वो तकरीबन पांच साल से ऐसा कर रहे हैं। बीते तीन साल में वो काफी पैसा हार गए। इस वजह से उनका तलाक तक हो गया। अब तक वे 3 करोड़ से भी ज्यादा की रकम सट्टेबाजी में हार चुके हैं।
- सूत्रों ने बताया कि अरबाज ने माना कि सट्टे की वजह से उनका सबकुछ बर्बाद हो चुका है। वो पैसे बनाने के चक्कर में हारते चले गए। काफी कर्ज हो गया था। लोग उन्हें परेशान कर रहे थे। कई लोग पत्नी मलाइका को भी फोन करने लगे, जिससे रोज उनके घर पर झगड़े होते थे। इन सबके बाद तलाक से दो साल पहले से ही मलाइका उनसे दूर हो गईं। दोनों एक घर में सिर्फ दिखाने के लिए रहते थे।

अरबाज की इस आदत से सलमान भी नाराज थे
- पुलिस सूत्रों का दावा है कि अरबाज की सट्टेबाजी की लत की वजह से ही सलमान भी नाराज रहने लगे। दिवाली के वक्त वो अरबाज पर हाथ उठाने वाले थे कि मां बीच में आ गईं। अरबाज की इन्हीं हरकतों की वजह से सलमान ने उनकी फिल्म दबंग 3 से भी हाथ खींच लिए।

malaika arora khan,arbaz khan,betting,divorce ,मालइका अरोड़ा,अरबाज़ खान,सट्टेबाजी,डाइवोर्स,तलाक

अरबाज से पुलिस ने ये 13 सवाल पूछे
1. आप कब से सोनू जालान को जानते हैं और आपके उससे क्या रिश्ते हैं?
2. आप सोनू से पहली बार कब मिले और आपको उससे किसने मिलवाया?
3. क्या आपको पता था कि सोनू सट्टा लगाता है और पहले गिरफ्तार भी हो चुका है?
4. क्या आपको सोनू के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के बारे में पता है?
5. क्या आपको सोनू को पैसे देने थे और वह आपको धमकी दे रहा था?
6. क्या आपके और सोनू के बीच कोई ट्रांजैक्शन हुआ? इसके बारे में विस्तार से बताएं?

7. क्या आप सोनू से लगातार संपर्क में हैं?
8. आपकी सोनू और दूसरे बुकीज के साथ कई फोटो हैं? आप उन्हें कैसे जानते हैं?
9. क्या आपने कभी सोनू के जरिए किसी मैच या अभी के मैच में सट्टा लगाया है?
10. हमें पता चला है कि आपके ऊपर सोनू का 3 करोड़ रुपए बकाया हैं? क्या यही वो रकम है जो आपने सट्टे में गंवाई?
11. आपके साथियों में कितने लोग सोनू को जानते हैं? क्या आपने कभी किसी और सेलिब्रिटी या अपने करीबी को उनसे मिलाया है?
12. क्या आपके परिवार को आपके और सोनू के रिश्तों की जानकारी है?
13. सोनू से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताइए?

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com