75 करोड़ में बनी इस सुपरस्टार की फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड

By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Apr 2018 4:29:49

75 करोड़ में बनी इस सुपरस्टार की फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड

साऊथ की फिल्में हर बार बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देती हैं। इस बार बारी है सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म भरत अने नेनु ने, जिसने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 56 करोड़ की कमाई कर ली है। करीब 75 करोड़ में बनी यह फिल्म एक युवा मुख्यमंत्री की कहानी है, जो अपने पिता के निधन के बाद उनकी कुर्सी संभालता है। महेश बाबू हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर को देते हैं जो हमेशा उनके साथ खड़ी होती हैं।

कोर्टाला शिव के निर्देशन में बनी भरत आने नेनु एक पॉलीटिकल थ्रिलर है जिसमें महेश बाबू और कियारा आडवाणी ( एम एस धोनी और मशीन फेम ) लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ 52 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले ही दिन राम चरण स्टारर फिल्म रंगस्थलम के 25 करोड़ रूपये और पवन कल्याण की फिल्म अज्ञातवासी के 24 करोड़ रूपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। फिल्म को कर्नाटक से चार करोड़ के करीब कलेक्शन मिला है जबकि ओवरसीज से भी 15 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को देश में 2000 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया और एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही। यह महेश बाबू की बेस्ट ओपनर भी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com