कंगना पर लगा चोरी का आरोप

By: Sandeep Gupta Fri, 19 May 2017 2:21:49

कंगना पर लगा चोरी का आरोप

लगता है कंगना रनौत के साथ विवादों का पुराना रिश्‍ता है. हाल ही में जहां फिल्‍म 'सिमरन' के लेखक अपूर्व असरानी ने कंगना पर कहानी को लिखने को लेकर 'झूठ' बोलने का आरोप लगाया है तो अब कंगना की फिल्‍म 'मणिकर्णिका' पर भी 'आइडिया चोरी' का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म निर्माता केतन मेहता ने गुरुवार को कहा कि उन्‍होंने कंगना रनौत के खिलाफ एक कानूनी नोटिस भेजा है क्‍योंकि उन्‍होंने प्रोड्यूसर कमल जैन और बाकी लोगों के साथ मिलकर उनके महत्‍वकांक्षी प्रोजेक्‍ट 'रानी ऑफ झांसी- द वॉरियर क्‍वीन' चुरा लिया है.

kangana ranaut,legal notice to kangana for stealing script,ketan mehata

केतन मेहता ने अपने बयान में कहा है कि उन्‍होंने जून 2015 में कंगना रनौत को इस फिल्‍म में रानी लक्ष्‍मीबाई के किरदार के लिए अप्रोच किया था. कंगना ने सार्वजनिक रूप से 2015 में उनके साथ इस प्रोजेक्‍ट में जुड़ने की बात मानी थी, लेकिन बाद में उन्होंने 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की घोषणा दूसरे प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर के साथ कर दी है.

केतन मेहता ने कहा, ' हां, यह सही है. हमने कंगना को हमारा प्रोजेक्‍ट हाईजैक करने के लिए नोटिस भेजा है. हमने उन्‍हें स्क्रिप्‍ट, कुछ रिसर्च मैटेरियल दिया था और बहुत सारी बातें इस विषय पर हो चुकी थीं. इसके बाद हमने अचानक सुना कि वह ऐसा ही प्रोजेक्‍ट किसी दूसरे प्रोड्यूसर के साथ कर रही हैं, जो पूरी तरह से अनैतिक है.'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com