‘केजीएफ’ के हिन्दी वर्जन ने दर्शकों के दिलों में बनाई जगह, कमाए इतने करोड
By: Geeta Wed, 26 Dec 2018 5:18:03
गत शुक्रवार को शाहरुख खान की जीरो के साथ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई मूल रूप से कन्नड भाषा में बनी और हिन्दी में प्रदर्शित की गई यश-श्रीनिधी स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-1’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रही है और पांचवें दिन मंगलवार को इस फिल्म ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है।
गत शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां पहले दिन महज 2 करोड 10 लाख रुपये टिकट विंडो से कमाए थे तो वहीं, पांचवें दिन फिल्म ने दोगुनी से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने पांचवें दिन कुल 4 करोड 35 लाख रुपये की कमाई कर बता दिया है कि यह फिल्म अभी सिनेमाघरों पर लंबे समय तक टिकने वाली है। इसी के साथ हिंदी भाषा में इस फिल्म ने कुल 16 करोड 45 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के कारोबार के बारे में ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ताजा आंकडे पेश किए हैं।
पिछले पाँच दिनों में केजीएफ ने इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है—
शुक्रवार—पहला दिन - 2.10 करोड रुपये
शनिवार—दूसरा दिन - 3 करोड रुपये
रविवार—तीसरा दिन - 4.10 लाख रुपये
सोमवार—चौथा दिन - 2.90 करोड रुपये
मंगलवार—पांचवाँ दिन - 4.35 करोड रुपये
कुल कमाई—16.45 करोड रुपये
मूल रूप से कन्नड़ भाषा की इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। सभी भाषाओं में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और दर्शकों की नब्ज पकडने में कामयाब रही है। इतना ही नहीं, फिल्म विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बात की जानकारी ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला ने अपने ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने बताया है कि फिल्म अमेरिका में अभी तक 40 लाख डॉलर (2.79 करोड रुपये) का कारोबार कर चुकी है। इसी के साथ ये फिल्म अमेरिका में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली कन्नड फिल्म बन चुकी है।
#KGF continues its upward trend... Day 5 [#Christmas] is bigger than Day 1, Day 2, Day 3 and Day 4, which is a rarity... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr, Mon 2.90 cr, Tue 4.35 cr. Total: ₹ 16.45 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2018