KBC 11: अमिताभ बच्‍चन का बड़ा खुलासा - टूट गई है बांए हाथ की मसल, दायें हाथ से करना पड़ रहा है अब काम

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Aug 2019 11:29:27

KBC 11: अमिताभ बच्‍चन का बड़ा खुलासा - टूट गई है बांए हाथ की मसल, दायें हाथ से करना पड़ रहा है अब काम

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 11वें सीजन में बातों ही बातों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने बायें हाथ के कंधे से जुड़ा एक चौकाने वाला खुलासा किया है। अमिताभ ने बताया उनके बांए हाथ की डेल्टॉएड मसल टूट गई थी। इससे उनका हा‌थ कुछ भी उठाने और घुमाने में असमर्थ हो गया है। अमिताभ ने बताया कि चूंकि वे बायें हा‌थ से अपना सारा काम करते हैं। इसलिए उनके दिमाग में सारे कामों को करने के लिए दायें हाथ को उठाता है। लेकिन इससे बहुत तकलीफ होती है। वो धीरे-धीरे अपने सारे काम दायें हाथ से करने की आदत डाल रहे हैं। यहां तक कि केबीसी (KBC) में कंटेस्टेंट को चेक देने के लिए भी वो अपना दायां हाथ बढ़ा रहे हैं। क्योंकि उनका बायां हा‌थ उतना आगे तक नहीं बढ़ रहा है।

ऐसे आई ये बात सामने

असल में केबीसी के पहले कंटेस्टेंट गुजरात के अनिल के साथ केबीसी गेम शो खेलते वक्त उन्होंने एक सवाल पूछा कि शरीर में डेल्टॉएड मसल कहां पाई जाती है। अनिल पहले जिम ट्रेनर रह चुके थे। इसलिए उम्मीद की जा रही थी वे बता देंगे। लेकिन वे इस सवाल का जवाब नहीं सोच पाए। उन्होंने जवाब जानने के लिए एक्‍सपर्ट की राय वाली लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। उनकी एक्सपर्ट मशहूर रेडियो एंकर व प्रजेंटर रिचा अनिरुद्ध ने उन्हें बताया कि ये मांस पेशियां कंधे में पाई जाती हैं। इसके बाद इन मांस-पेशियों के बारे में बात करते हुए अमिताभ अपनी दास्तान बताने लगे। उन्होंने बताया कि उनके बायें हाथ की डेल्टॉएड मसल टूट जाने के चलते अब उनके बायें हाथ की एक्टिविटी एकदम कम हो गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com