KBC 10 : SHOCKING!! अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आवाज नहीं पहचान पाए पापा अमिताभ, सभी को हुई हैरानी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Oct 2018 00:06:27

KBC 10 : SHOCKING!! अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आवाज नहीं पहचान पाए पापा अमिताभ, सभी को हुई हैरानी

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-10 में 4 अक्टूबर को हॉट सीट पर बैठीं उत्तराखंड से आईं रश्मि रावत। रश्मि रावत की जिंदगी से जुड़ा वीडियो काफी अलग और दिलचस्प रहा। इसमें बताया गया कि रश्मि वाइल्ड लाइफ फील्ड ऑफिसर हैं। वह वाइल्ड लाइफ की सुरक्षा के लिए काम करती हैं। अमिताभ बच्चन भी उनका वीडियो देखकर काफी उत्सुकता से उनसे कई सवाल पूछते रहे।

इस दौरान रश्मि ने बताया कि वो जंगल से घिरे क्षेत्रों में जाकर सर्वे करते हैं। वहां देखते हैं कि इंसान और जानवर के बीच कन्फ्लिक्ट तो नहीं है। कहीं इंसान जानवरों के क्षेत्र में अतिक्रमण तो नहीं कर रहे या फिर जानवर आवासीय क्षेत्रों में तो नहीं जा रहे। इन बातों को सुनकर अमिताभ ने भी अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया किस तरह उन्होंने गुजरात के गिर में शेर के एक पूरे परिवार को देखा और वो उनके एकदम करीब से आकर गया था। बिग बी ने बताया कि गांववालों का शेर जैसे खतरनाक लोगों से भी ऐसा रिश्ता रहता है कि वो उन्हें गाय और भैंसों की तरह बात कर सकते हैं। रश्मि ने बताया कि केबीसी से जीती गई राशि से एक घर बनाना चाहती हैं। केबीसी के इस एपिसोड के दौरान एक ऑडियो प्रश्न पूछा गया। इसमें अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई गई थी। वह फिल्म रिफ्यूजी में पंछी, नदिया पवन के झोंके।।।गीत से पहले आने वाला संवाद बोल रहे थे। सवाल था कि अपनी पहली फिल्म में ये संवाद किस अभिनेता ने बोले हैं। विकल्प थे- शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन।

इस पर रश्मि ने सही जवाब दिया, लेकिन अमिताभ अभिषेक की आवाज नहीं पहचान पाए। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम ही नहीं चला कि ये अभिषेक की आवाज है। इस पर सभी को हैरानी हुई। हालांकि इस खेल के दौरान रश्मि रावत सिर्फ दस हजार रुपये ही घर ले जा पाईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com