KBC 11 : सिर्फ 4 लोग ही पहुंच पाए 7 करोड़ के सवाल तक

By: Pinki Mon, 25 Nov 2019 3:01:38

KBC 11 : सिर्फ 4 लोग ही पहुंच पाए  7 करोड़ के सवाल तक

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) छोटे परदे के साथ-साथ लोगों के दिलो-दिमाग पर भी छाया हुआ है। लेकिन अब यह शो चार दिन बाद बंद होने जा रहा है। दरअसल, शो के शुरू होने से पहले ही शो के पूरे प्लान की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई थी। केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुरुआत में ही बता दिया था कि इस बार केबीसी का सफर 13 हफ्ते चलेगा, सीजन में कुल 65 एपिसोड होंगे। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में अब तक 4 लोग करोड़पति बन गए हैं। इनमें सनोज राज, गौतम कुमार झा, जेल सुपरीटेंडेंट अजीत कुमार, बबीता ताड़े शामिल हैं। लेकिन, इनमें से ऐसा कोई नहीं रहा जो 7 करोड़ रुपये जीत पाया हो। चारों लोगों ने 7 करोड़ के सवाल पर गेम छोड़ना ही बेहतर समझा।

rs 7 crore questions,kbc 11,kbc,kaun banega crorepati 11,kaun banega crorepati,amitabh bachchan,tv news ,कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी 11, अमिताभ बच्चन

KBC 11 के पहले करोड़पति थे बिहार के सनोज राज। सनोज ने 1 करोड़ रुपये तो जीत लिए लेकिन 7 करोड़ रुपये के सवाल को खेलने की वजह उन्होंने गेम छोड़ कर जाना उचित समझा। अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए सनोज राज से सवाल पूछा था कि

सवाल : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर 1 रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना सौंवा शतक पूरा किया था?

ऑप्शन : बका जिलानी, सी रंगाचारी, गोगुमल किशनचंद और कंवर राय सिंह

सही जवाब : गोगुमल किशनचंद

rs 7 crore questions,kbc 11,kbc,kaun banega crorepati 11,kaun banega crorepati,amitabh bachchan,tv news ,कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी 11, अमिताभ बच्चन

वही इस KBC 11 के दूसरे करोड़पति रहीं महाराष्ट्र की बबीता ताड़े। बबीता ताड़े ने सभी सवालों के जवाब देते हुए 1 करोड़ रूपये तो जीत लिए लेकिन 7 करोड़ के सवाल पर उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला लिया।

अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए बबीता ताड़े से सवाल पूछा था कि

सवाल : इनमें से किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने?

ऑप्शन : राजस्थान, बिहार, पंजाब और आंध्र प्रदेश

सही जवाब : बिहार

rs 7 crore questions,kbc 11,kbc,kaun banega crorepati 11,kaun banega crorepati,amitabh bachchan,tv news ,कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी 11, अमिताभ बच्चन

बबीता के बाद बिहार के गौतम कुमार झा ने 1 करोड़ रूपये जीते। गौतम कुमार बड़ी आसानी से 1 करोड़ तक पहुंच गए थे लेकिन 7 करोड़ के सवाल पर उन्होंने भी गेम छोड़ कर जाना बेहतर समझा।

अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए गौतम कुमार झा से सवाल पूछा था कि

सवाल : डरबन, प्रिटोरिया और जोहानिसबर्ग में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लब का क्या नाम था?

ऑप्शन : ट्रुथ सीकर्स, नॉन-वायलेंट्स, पैसिव रजिस्टर्ड और नॉन-कोऑपरेटर्स

सही जवाब : पैसिव रजिस्टर्ड

rs 7 crore questions,kbc 11,kbc,kaun banega crorepati 11,kaun banega crorepati,amitabh bachchan,tv news ,कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी 11, अमिताभ बच्चन

गौतम कुमार झा के बाद जिस कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रूपये जीते वह थे अजीत कुमार उन्होंने बेहद आसानी से 1 करोड़ रुपये जीत लिए।

अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए अजीत कुमार से सवाल पूछा था कि

सवाल : 1 ही दिन में दो अलग-अलग टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?

ऑप्शन : नवरोज मंगल, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद शहजाद और शाकिब अल हसन

सही जवाब : मोहम्मद शहजाद

इन चारो कंटेस्टेंट ने 7 करोड़ के सवाल को छोड़ कर जाना ही उचित समझा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com