अमेरिकन डिजाइनर को डेट कर रहे हैं करण जौहर! बॉलीवुड में चर्चाओं का बाजार गर्म

By: Geeta Sun, 26 May 2019 5:19:58

अमेरिकन डिजाइनर को डेट कर रहे हैं करण जौहर! बॉलीवुड में चर्चाओं का बाजार गर्म

दो दिन पूर्व करण जौहर ने अपना जन्म दिन मनाया है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर नेपाली मूल के अमेरिकन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने भी करण जौहर को मुबारकबाद देते हुए सोशल मीडिया पर करण जौहर और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसी के बाद से इंटरनेट और बॉलीवुड में ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि नेपाली मूल के अमेरिकन डिजाइनर प्रबल गुरुंग और फिल्ममेकर करण जौहर शायद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Pyaar Kiya To Darna Kya. Happy birthday KJo.

A post shared by Prabal Rana Gurung (@troublewithprabal) on

View this post on Instagram

Tea... there’s lots of tea to spill.

A post shared by Prabal Rana Gurung (@troublewithprabal) on

प्रबल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर करण के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘प्यार किया था डरना क्या। हैपी बर्थडे करण।’ जैसे ही यह तस्वीर शेयर की गई तो करण ने भी इस पर कॉमेंट किया, ‘खुद पर कंट्रोल रखो भैया।’ करण जौहर इन दिनों अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘तख्त’ की पटकथा पर दोबारा काम कर रहे हैं। वे कलंक में हुई गलतियों से सबक सीखते हुए इस फिल्म की पटकथा में धार लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म मल्टीस्टारर होने के साथ साथ भारी भरकम बजट में तैयार होने वाली फिल्म है ऐसे में वह कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहते जिससे उन्हें दोबारा ‘कलंक’ का इतिहास दोहराते देखा जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com