काम्या की हुई अचानक तबियत खराब- अस्पताल मे भर्ती
By: Megha Wed, 28 June 2017 3:28:39
टीवी की जानी-मानी अदाकारा और कलर्स के पसंदीदा 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' शो की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को तेज बुखार के बाद कांदीवली के गोकुल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. काम्या को बुखार के साथ उल्टी की शिकायत भी हो रही थी. बातचीत के दौरान काम्या ने बताया कि मैं तेज बुखार में भी बिना ब्रेक लिए लगातार शो में काम कर रही थी. मुझे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और जहां से मैं सीधा शूटिंग के लिए जाउंगी क्योंकि कुछ सींस में मेरी उपस्थिति जरुरी है.
काम्य को प्रीतो के किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है और उनका ये शो शुरुआत से ही टीआरपी रेस में अच्छा शो साबित होता आ रहा है.काम्या ने 'डोली अरमानो की', 'परवरिश' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे हिट टीवी शोज में अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था.काम्या आज सुबह से असहज महसूस कर रही थी जिसके बाद उन्हें लगातार उल्टियां होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया.