'जूली 2' एक प्रसिद्ध ग्लैमरस अभिनेत्री के जीवन पर आधारित

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Nov 2017 1:33:05

'जूली 2' एक प्रसिद्ध ग्लैमरस अभिनेत्री के जीवन पर आधारित

फिल्म 'जूली 2' में नायिका की कहानी वर्ष 1990 और 2000 के दशक की एक प्रसिद्ध ग्लैमरस अभिनेत्री के जीवन पर आधारित है।

फिल्म के बारें में बात करतें हुए प्रस्तोता पहलाज निहलानी ने बताया कि फिल्म को कानूनी परेशानी से बचाने के लिए अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं। संकेत दिया गया है कि यह अभिनेत्री हिंदी फिल्मों के खान सुपरस्टार्स में से किसी एक के साथ करियर की शुरुआत चाहती थीं, लेकिन दक्षिण में तमिल और तेलुगू सिनेमा में उन्होंने अपना करियर बनाया। यहां तक कि फिल्म का एक मुख्य कलाकार भी उस अभिनेत्री से जुड़ा हुआ है। हम उसके नाम का खुलासा नहीं कर रहे क्योंकि हम नहीं चाहते कि फिल्म रोक दी जाए।

अभिनेत्री के प्रेम प्रसंग के बारें में बताते हुए कहतें है कि उनका प्रेम-प्रसंग एक विवाहित तमिल-तेलुगू सुपरस्टार के साथ चला और वह भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम बन गईं।

उन्होंने कहा, "लेकिन एक बार शुक्रवार को फिल्म रिलीज हो जाएगी, तो सभी को स्पष्ट हो जाएगा कि राज लक्ष्मी असल जिंदगी की किस अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं।" क्या निहलानी को किसी कानूनी मुसीबत का अंदेशा है?

उन्होंने कहा, "यह संभव है कि अभिनेत्री खुद को पहचान लेंगी और आगे आएंगी। हालांकि, हमने इसका किसी भी संवाददाता सम्मेलन में उनका उल्लेख नहीं किया है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com