Ganesh Chaturthi 2018 : 'लालबागचा राजा' के दर्शन की अभिलाषा में अपनी बेटी एकता संग पहुंचे जीतेन्द्र, वीडियो
By: Ankur Wed, 19 Sept 2018 12:27:06
गणेशोत्सव के इन दिनों में हर कोई लालबागचा राजा के दर्शन को लालायित रहता हैं। सभी चाहते हैं कि लालबागचा राजा के दर्शन किये जाए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाए। माना जाता है कि लालबागचा राजा सभी की मुराद पूरी करते हैं और उनके दर्शन मात्र से ही सभी दुःख दूर हो जाते हैं। लालबागचा राजा के दर्शन की इस अभिलाषा में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेन्द्र कपूर अपनी बेटी एकता कपूर के साथ दर्शन के लिए पहुंचे। आइये देखते हैं कैसे की इन्होने लालबागचा राजा की पूजा।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi