IPS अफसर का दावा, एक्सिडेंट नहीं श्रीदेवी का हुआ था मर्डर!

By: Pinki Fri, 12 July 2019 6:12:31

IPS अफसर का दावा, एक्सिडेंट नहीं श्रीदेवी का हुआ था मर्डर!

24 फरवरी 2018 वो दिन था जब बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस का निधन हुआ था। हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की। उनकी मौत दुबई में बाथटब में गिरने से हुई थी। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की बाथटब में डूबने से मौत हो गई। उस वक्त वो नशे में थी। उनकी मौत को एक्सीडेंट माना गया था। बता दे, श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को एक शादी अटेंड करने दुबई गई थीं। जब श्रीदेवी का निधन हुआ था उस समय उनकी बेटी जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू होना था। श्रीदेवी अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित थीं। लेकिन उनकी अचानक मृत्यु हो गई।

jail dgp rishiraj singh,kerala jail dgp rishiraj singh,sridevi death,sridevi death was a murder,sridevi death mystery,boney kapoor,janhvi kapoor,khushi kapoor,entertainment,bollywood ,श्रीदेवी,बोनी कपूर

वही अब श्रीदेवी की मौत को लेकर आईपीएस अधिकारी और केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने हैरान करने वाले दावे किए हैं। ऋषिराज सिंह ने केरल के एक न्यूजपेपर में एक कॉलम लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा- 'श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था।' उन्होंने ये दावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट और उनके करीबी दोस्त डॉ। उमादथन के हवाले से किया है।

ऋषिराज सिंह ने लिखा, 'जब मैंने मेरे दोस्त और दिवगंत फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर उमादथन से श्रीदेवी की मौत के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह एक मर्डर भी हो सकता है।'

jail dgp rishiraj singh,kerala jail dgp rishiraj singh,sridevi death,sridevi death was a murder,sridevi death mystery,boney kapoor,janhvi kapoor,khushi kapoor,entertainment,bollywood ,श्रीदेवी,बोनी कपूर

डॉ उमादथन ने कई फेक्ट्स को प्वॉइन्ट्स किया। उमादथन ने बताया- 'कोई कितने भी नशे में हो इंसान एक फीट पानी में नहीं डूबेगा। वह तभी डूबेगा जब कोई उसके दोनों पैरों को पकड़ेगा और उसके सिर को पानी में डुबोएगा।'

डॉ उमादथन की बात करें तो राज्य के थ‌िरुवनंतपुरम, अल्पापुझा, कोट्टयम, त्रिशूर के मेडिकल कॉलेजों में बतौर फॉरेंसिक मेडिसिन प्रोफेसर काम किया था। उन्हें लीबिया सरकार ने अपना मेडिको-लीगल कंसलटेंट भी चुना था। केरल पुलिस ने कई मर्डर केस सुलझाने में उनकी मदद ली थी।

बोनी कपूर ने कही यह बात

डीजीपी के इस बयान पर श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का रिएक्शन सामने आया है। डीजीपी के श्रीदेवी की मौत मर्डर को लेकर दिए बयान पर बोनी ने कहा- मैं ऐसी बेवकूफी भरी कहानियों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। मुझे नहीं लगता ऐसी चीजों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। क्योंकि ऐसी मूर्खतापूर्ण कहानियां सामने आती रहती हैं। देखा जाए तो एसी बातें किसी की कल्पना भर है।

बता दे, हाल ही में श्रीदेवी की बरसी पर बोनी कपूर और उनके परिवार ने चेन्नई में एक विशेष पूजा रखी। पूजा में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर भी शामिल हुईं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com