फैंस पर चढ़ा ‘काला’ का रंग, फिल्म देखने के लिए केरल की एक कंपनी ने घोषित की छुट्टी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 June 2018 10:28:09

फैंस पर चढ़ा ‘काला’ का रंग, फिल्म देखने के लिए केरल की एक कंपनी ने घोषित की छुट्टी

सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है दर्शकों के बीच फिल्म को देखने की उत्सुकता उतनी ही तीव्र होती जा रही है। बता दे, फिल्म 7 जून को रिलीज होनी है जिसके चलते केरल की एक कंपनी ने उस दिन छुट्टी घोषित कर दी है।

रंजनीकांत के सम्मान के लिए छुट्टी घोषित

- मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार केरल के कोच्चि में एक आईटी कपंनी ने अपने कर्मचारियों और रंजनीकांत के सम्मान के लिए 7 जून को छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है।
- कपंनी ने लेटर लिखकर कर्मचारियों को छुट्टी देने का यह फैसला किया है।
- कंपनी के लेटर के अनुसार-‘डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सभी को यह शानदार खबर बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है। यह ‘काला’ को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।’

कंपनी के इस फैसले को देखकर हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि ‘काला’ में रजनीकांत मुंबई के धारावी के एक गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हुमा कुरेशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल अहम रोल में हैं। 'काला' को एक्टर-प्रोड्यूसर धनुष ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इस फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है। फिल्म का टीजर काफी पसंद किया गया था। अब फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com