मुंबई इंडियंस की हार पर प्रीति जिंटा ने दिया यह रिएक्शन, विडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 May 2018 3:29:25

मुंबई इंडियंस की हार पर प्रीति जिंटा ने दिया यह रिएक्शन, विडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो की बात करे तो इसमें प्रीति जिंटा काफी खुश दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है यह विडियो आईपीएल के दौरान का है। प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को खेले गए मैच में चेन्नई से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई। वीडियो शेयर कर रहे लोगों को लग रहा है कि प्रीति जिंटा वहां मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में न पहुंचने की बात करके खुश हो रही हैं। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है। इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ipl,ipl 11,ipl 2018,priety zinta,viral video,bollywood ,किंग्स इलेवन पंजाब,बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रीति जिंटा,सोशल मीडिया ,मुंबई इंडियंस

प्रीति के इस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि वो क्या बोल रही हैं। उनकी आवाज हालांकि सुनाई नहीं दे रही लेकिन लिप्सिंग से समझ आ रहा है कि वो कहना क्या चाहती हैं। दरअसल ये वीडियो उस समय का है, जब तक प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच पांच विकेट से गंवाया नहीं था। प्रीति इस वीडियो में कह रही हैं, 'मैं बहुत खुश हूं कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंचा, सचमुच बहुत खुश हूं।'

ipl,ipl 11,ipl 2018,priety zinta,viral video,bollywood ,किंग्स इलेवन पंजाब,बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रीति जिंटा,सोशल मीडिया ,मुंबई इंडियंस

बता दें कि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल है। वह अब तक तीन बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब तक कोई खिताब नहीं जीती है। इस बार भी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच के बाद खत्म हो गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com