IPL के क्लोजिंग सेरेमनी में अपने डांस का तड़का लगाएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, रिहर्सल का वीडियो किया शेयर

By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 May 2018 5:30:00

IPL के क्लोजिंग सेरेमनी में अपने डांस का तड़का लगाएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, रिहर्सल का वीडियो किया शेयर

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले एक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगे। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन इस सेरेमनी में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा सलमान खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिल्मों का प्रमोशन यहां करेंगे। एक्ट्रेस कृति सेनन भी क्लोजिंग सेरेमनी में अपने डांस का तड़का लगाएंगी।

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

हाल ही में इवेंट की तैयारी करते हुए कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में कृति अपने हिट नंबर पर डांस रिहर्सल करते नजर आ रही हैं। कृति सेनन ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें कृति अपनी फिल्म 'राबता' के गाने पर डांस कर रही हैं, जिसे दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आईपीएल के इस इवेंट में कृति सेनन अपनी फिल्म 'हीरोपंती', 'राब्ता', 'दिलवाले' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों के गानों पर थिरकती नजर आएंगी। वहीं फिल्मों की बात करें तो कृति सेनन 'अर्जुन पटियाला', 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत 'में अदाकारी करती दिखेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com