इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा कक्कड़ ने विशाल ददलानी को राखी बांधी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Aug 2018 7:39:35

इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा कक्कड़ ने विशाल ददलानी को राखी बांधी

गायिका नेहा कक्कड़ Neha Kakkar ने गायक-संगीतकार विशाल ददलानी Vishal Dadlani को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है। रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10 Indian Idol Season 10' के स्पेशल रक्षाबंधन Raksha Bandhan एपिसोड की शूटिंग के दौरान नेहा आरती की थाली और राखी के साथ नजर आईं।

बयान के मुताबिक, नेहा के हाथ में थाली देखकर विशाल ने उनसे कहा कि वह उनसे राखी बंधवाना चाहता है। इससे नेहा खुश हुई और उन्होंने विशाल को राखी बांध दी। इस बाद दोनों गले मिले।

नेहा ने कहा, "जब शो के होस्ट मनीष पॉल ने मुझसे राखी बंधवाने से इनकार कर दिया तो विशाल ने मुझसे राखी बंधवाने की इच्छा जताई, जिससे मैं बहुत खुश हुई। विशाल के साथ मेरा एक अलग तरह का लगाव और संबंध है, जो आगे और गहरा होगा।"

नेहा का एक सगा भाई टॉनी कक्कड़ भी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com