लागत 1500 करोड़, उम्मीद 4000 करोड़, विश्व की दूसरी बड़ी फिल्म, जुलाई में धमाका

By: Pinki Sat, 10 Mar 2018 4:38:16

लागत 1500 करोड़, उम्मीद 4000 करोड़, विश्व की दूसरी बड़ी फिल्म, जुलाई में धमाका

पिछले दो-तीन वर्षों से भारत हॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़ा बाजार बनकर उभरा है। वर्तमान में हॉलीवुड फिल्में भारत में पहले प्रदर्शित होती हैं उसके बाद हॉलीवुड व विश्व के अन्य देशों में उनका प्रदर्शन होता। जो फिल्म भारत में सफल हो जाती है उसे लेकर हॉलीवुड निर्माता निर्देशक चैन की सांस लेता है। उसे विश्वास हो जाता है कि शेष विश्व से अब उसे अरबों में कमाई होगी।

गत माह हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की सफल सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की छठी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट’ का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों ने ज्यादा स्वीकार नहीं किया लेकिन इस ट्रेलर से यह जरूर स्पष्ट हुआ कि इस बार का यह मिशन बहुत कठिन और मुश्किलों भरा होगा। भारत में इस फिल्म का 27 जुलाई को प्रदर्शन होने जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह हॉलीवुड की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है जिस पर 1500 करोड़ का खर्च किया गया है। इस फिल्म का निर्माण पैरामाउंट फिल्म्स के बैनर तले स्वयं अभिनेता टॉम क्रूज ने किया है जो इसकी पिछली पाँच कडिय़ों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट’ का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने किया है। टॉम क्रूज की यह फिल्म जहाँ बाइक, कार की तेज गति के लिए याद की जाएगी वहीं इसके एक्शन दृश्य भी कमाल के हैं। टॉम क्रूज ने अपने एक्शन दृश्य बिना किसी डुप्लीकेट के किए हैं।

हॉलीवुड के बैनर अपनी फिल्मों में लगाई गई लागत को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होते हैं। विशेष रूप से उन फिल्मों पर वे आँख मूंद कर भरोसा करते हैं जिन्होंने लगातार बनाई जा रही होती हैं और सफल सीरीज के रूप में दर्शकों के दिमाग में छाई रहती हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल’ ऐसी ही एक सीरीज है जिसकी कडिय़ों का दर्शकों को इंतजार रहता है।

hollywood,tom cruise,mission impossible,mission impossible fallout ,हॉलीवुड,टॉम क्रूज,मिशन इम्पॉसिबल,मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट

हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म पूरी दुनिया से 4000 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब होगी। भारत से इस फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद है। ‘जंगल बुक’ भारत में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म रही है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वर्ष 2016 में इसने उस वक्त प्रदर्शित हुई कई हिन्दी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने में सफलता प्राप्त की थी। विशेष रूप से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’, जो असफल सिद्ध हो गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com