ऑस्कर विजेता करेगा जेम्स बॉण्ड सीरीज की 25वीं फिल्म

By: Geeta Sat, 17 Mar 2018 07:58:28

ऑस्कर विजेता करेगा जेम्स बॉण्ड सीरीज की 25वीं फिल्म

हॉलीवुड फिल्मों में जेम्स बॉण्ड 007 का जबरदस्त क्रेज है। इस सीरीज की सभी फिल्मों ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में सफलता प्राप्त की है। अब हॉलीवुड से जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार इस सीरीज की अगली फिल्म पर जल्द काम शुरू होने जा रहा है। यह जेम्स बॉण्ड सीरीज की 25वीं फिल्म होगी जिसमें डेनियल क्रेग ने जेम्स बॉण्ड के रूप में दर्शकों के सामने आएंगे। जेम्स बॉण्ड सीरीज की नई फिल्म को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के निर्देशक डैनी बॉयल निर्देशित करने जा रहे हैं।

वेबसाइट मेट्रो डॉट को डॉट यूके के मुताबिक डैनी बॉयल ने कहा कि वह और उनकी टीम के लोग फिलहाल इस फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं। जेम्स बॉण्ड सीरीज की नई फिल्म स्क्रिप्ट पर ही निर्भर है। मैं फिलहाल रिचर्ड कर्टिस के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। हम उसकी शूटिंग छह या सात सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं और फिर साल के अंत तक बॉण्ड फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिलहाल हम दोनों फिल्मों पर काम कर रहे हैं।

hollywood,daniel craig,daniel craig james bond,james bond movie,download james bond movie ,हॉलीवुड,जेम्स बॉण्ड सीरीज,जेम्स बॉण्ड,डेनियल क्रेग,डैनी बॉयल

हालांकि फोब्र्स के लिए लिखे अपने लेख में हॉलीवुड को कवर करने वाले स्कॉट मेंडेलसन ने इस बात पर संदेह जताया है कि डैनी बॉयल जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म को ठीक से निर्देशत कर भी पाएंगे या नहीं। ऐसा उन्होंने इस ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर के पुराने रिकॉर्ड को देखकर कहा है। स्कॉट मेंडेलसन ने अपने लेख में लिखा है कि जेम्स बॉण्ड सीरीज की पिछली फिल्में एक्शन जॉनर के डायरेक्टर्स ने ही डायरेक्ट की हैं और जिस तरह के एक्शन जेम्स बॉण्ड के चाहने वालों को चाहिए होते हैं वह डैनी बॉयल दे पाएंगे इसको लेकर उन्हें संदेह है। डैनी बॉयल स्लमडॉग मिलियनेयर के अलावा शैलो ग्रेव, 127 ऑवर, 28 डेज लेटर और स्टीव जॉब्स जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

बहरहाल यह तो भविष्य तय करेगा कि डैनी बॉयल बॉण्ड 25 के जरिए जेम्स बॉण्ड की रोमांचक दुनिया में ले जाने में कामयाब रहते हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल तो जेम्स बॉण्ड के चाहने वाले इस बात से तो खुश हो ही सकते हैं कि इस सीरीज की नई फिल्म जल्द देखने को मिलने जा रही है। भारत के लोग जेम्स बॉण्ड के अलावा इस बात से भी खुश हो सकते हैं कि डैनी को एक भारतीय कहानी को पर्दे पर दिखाने के बाद ही ऑस्कर मिल सका था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com