‘स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, बनी हॉलीवुड की 3री बड़ी ओपनर
By: Geeta Fri, 05 July 2019 10:33:40
बॉलीवुड की तर्ज पर चलते हुए हॉलीवुड (Hollywood) ने अपनी सुपर हीरो फिल्म ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम (Spider Man Far From Home)’ को तय प्रदर्शन तिथि से एक दिन पहले प्रदर्शित करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन का लम्बा वीकेंड लिया है। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत करते हुए 12.10 करोड़ का ग्रॉस (नेट 10.05 करोड़) कारोबार किया है।
स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम देशभर में अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में 1945 स्क्रींस पर प्रदर्शित की गयी है। ट्रेड सूत्रों के अनुसार फिल्म ने 10.05 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, वहीं 12.10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। स्पाइडरमैन सीरीज में यह सबसे बड़ी ओपनिंग है। वहीं साल 2019 में हॉलीवुड फिल्मों की यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के नाम है, जिसने 53.10 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। दूसरे नंबर पर ‘कैप्टन मार्वल’ है, जिसने 12.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
#Hollywood continues to consolidate its presence in India... #SpiderManFarFromHome casts its web at the BO... Embarks on a flying start... Thu ₹ 10.05 cr Nett BOC [1945 screens]. India biz. All versions. Gross BOC: ₹ 12.10 cr. #SpiderMan
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2019
स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम को जोन वाट्स ने निर्देशित किया है। फिल्म में पीटर पारकर की मुख्य भूमिका टॉम हॉलैंड ने निभायी है। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम की कहानी ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के बाद की परिस्थितियों में सेट की गयी है। ‘एंडगेम’ में दिखाया गया था कि ‘एवेंजर्स’ टाइम मशीन के ज़रिेए अलग-अलग टाइम ज़ोन में जाकर इनफिनिटी स्टोंस इक_ा करते हैं और प्रीक्वल इनफिनिटी वॉर में मारे गये सुपरहीरोज़ को जिंदा करते हैं। स्पाइडरमैन भी इनमें शामिल था। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम में पीटर पारकर छुट्टी मनाने गया है, मगर वहां उसके सामने एक नई चुनौती आ जाती है।