‘स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, बनी हॉलीवुड की 3री बड़ी ओपनर

By: Geeta Fri, 05 July 2019 10:33:40

‘स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, बनी हॉलीवुड की 3री बड़ी ओपनर

बॉलीवुड की तर्ज पर चलते हुए हॉलीवुड (Hollywood) ने अपनी सुपर हीरो फिल्म ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम (Spider Man Far From Home)’ को तय प्रदर्शन तिथि से एक दिन पहले प्रदर्शित करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन का लम्बा वीकेंड लिया है। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत करते हुए 12.10 करोड़ का ग्रॉस (नेट 10.05 करोड़) कारोबार किया है।

स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम देशभर में अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में 1945 स्क्रींस पर प्रदर्शित की गयी है। ट्रेड सूत्रों के अनुसार फिल्म ने 10.05 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, वहीं 12.10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। स्पाइडरमैन सीरीज में यह सबसे बड़ी ओपनिंग है। वहीं साल 2019 में हॉलीवुड फिल्मों की यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के नाम है, जिसने 53.10 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। दूसरे नंबर पर ‘कैप्टन मार्वल’ है, जिसने 12.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।

स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम को जोन वाट्स ने निर्देशित किया है। फिल्म में पीटर पारकर की मुख्य भूमिका टॉम हॉलैंड ने निभायी है। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम की कहानी ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के बाद की परिस्थितियों में सेट की गयी है। ‘एंडगेम’ में दिखाया गया था कि ‘एवेंजर्स’ टाइम मशीन के ज़रिेए अलग-अलग टाइम ज़ोन में जाकर इनफिनिटी स्टोंस इक_ा करते हैं और प्रीक्वल इनफिनिटी वॉर में मारे गये सुपरहीरोज़ को जिंदा करते हैं। स्पाइडरमैन भी इनमें शामिल था। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम में पीटर पारकर छुट्टी मनाने गया है, मगर वहां उसके सामने एक नई चुनौती आ जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com