सांप से खेल रही थी किम कर्दाशि‍यां की बेटी, लोग बोलें - ये बिगड़े अमीर बच्चों के खिलौने नहीं है

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Aug 2019 2:53:08

सांप से खेल रही थी किम कर्दाशि‍यां की बेटी, लोग बोलें - ये बिगड़े अमीर बच्चों के खिलौने नहीं है

किम कर्दाशि‍यां (Kim Kardashian) अपनी बोल्ड फोटोज, स्टाइल और स्वैग के चलते दुनियाभर में मशहूर हैं। हाल ही उन्होंने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। वीडियो की बात करे तो इसमें किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की बेटी शिकागो ने हाथ में जिंदा सांप पकड़ा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उस सांप को हाथ में पकड़ने के बावजूद किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की बेटी बिल्कुल भी डरी हुई नहीं लग रही है। इस वीडियो को लेकर उन्होंने अपनी बेटी को बहादुर बताया।

View this post on Instagram

My brave girl Chicago 🐍

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

kim kardashian,kim kardashian daughter video,kim kardashian daughter chicago,chicago handling snake,kim kardashian daughter handling snake,chicago video,kim kardashian life,kim kardashian  career,entertainment,hollywood news in hindi , किम कार्दशियन, किम कार्दशिन की बेटी का वीडियो

वीडियो में शिकागो ने सांप को ऐसे पकड़ा है, जैसे वह किसी खिलौने के साथ खेल रही हों। उनके इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। किम कार्दशियन के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 95 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

लेकिन कुछ लोगों को किम का यह वीडियो पसंद नहीं आया। जहां कुछ लोगों ने वीडियो में बच्ची की दाद दी तो वहीं कुछ लोगों ने इस तरह की पैरेंटिंग के लिए किम की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह एक लापरवाह पैरेंटिंग है। एक बच्चा जिसे जहरीले और एक बिना जहर के सांप के बीच का फर्क नहीं बता, उसे सांप को पकड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बिगड़े अमीर बच्चों के खिलौने नहीं है। वह भी एक जीव है और जिस तरह से बच्ची ने उस सांप को पकड़ा है, उससे उसमें डर पैदा होगा। अपने बच्चे को जीव-जंतुओं के प्रति थोड़ी इज्जत भी सिखाओ।'

एक यूजर ने लिखा, 'ये एक टीवी शो के लिए था। क्या इसे तुम रिसर्च कहते हो। जानवरों से रिएक्शन पाने के लिए उनको ठेस पहुंचाते रहना, ताकि तुम अपने मनोरंजन के लिए उनका वीडियो बना सको।'

बता दें कि किम कार्दशियन (Kim Kardashian) एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ ही शानदार मॉडल, बिजनेस वुमन, और टेलीविजन की जानी-मानी शख्सियत हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com