‘एवेंजर्स एंड गेम’ के वितरक को नहीं देना पड़ रहा है वर्चुअल प्रिंट कॉस्ट, डिज्नी को होगी 5 करोड़ की बचत
By: Geeta Mon, 22 Apr 2019 3:26:37
हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी एवेंजर्स की अगली कड़ी ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ 26 अप्रैल को भारत में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के बारे में एग्जीबिटर्स ने यह जानकारी दी है कि डिज्नी वाले इसे 2000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहे हैं। चूंकि डिज्नी अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी है तो वे वर्चुअल प्रिंट कॉस्ट बेयर नहीं करते। ऐसे में वे 2000 स्क्रीन्स के लिए तकरीबन 5 करोड़ रुपये खर्च नहीं करेंगे।
इतना ही नहीं वे सिनेमाघरों पर 15 से 20 फीसदी टिकट दरों में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। इस पर मल्टीप्लेक्स वाले तो राजी हो रहे हैं लेकिन सिंगल स्क्रीन्स वाले अड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि मुम्बई में गेटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर के मालिकों ने तो इस फिल्म को प्रदर्शित न करने का फैसला किया है।सिंगल स्क्रीस एसोसिएशन के प्रमुख विनय चौकसे का कहना है, ‘‘डिज्नी हर टेरेटरी के लिए अलग-अलग प्राइस हाइक की बात कर रहे हैं। यह हमें मंजूर नहीं है। इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 2 मिनट की है और हाल ही में लंबी लेंथ वाली ‘कलंक’ असफल हुई है। ‘कलंक’ ने भी प्राइस हाइक करवाया था और नतीजा सबके सामने है। बढ़ी कीमतों पर लम्बी लेंथ की फिल्में जोखिम भरा फैसला होता है।’’
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर डिज्नी वाले का कहना है कि टिकट की दरें वे लोग नहीं बढ़ा रहे हैं। यह काम वितरक कर रहे हैं। उनका मोटिव फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है। टिकट दरें बढ़ाने का फैसला एग्जीबिटर्स का है क्योंकि वे अपनी प्रॉपर्टी में फिल्म दिखाएंगे।