‘एवेंजर्स: एंड गेम’: बॉक्स ऑफिस आएगी सुनामी, पहला दिन 55 से 60 करोड़!
By: Geeta Thu, 25 Apr 2019 1:33:16
भारत में कल शुक्रवार 26 अप्रैल को हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म की हाइप को देखते हुए सरकार ने ए क्लास मेट्रो सिटीज में इसके लिए 24 घंटे सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है। कल बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म इसके सामने प्रदर्शित नहीं हो रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना बज है इसका उदाहरण इसकी ऑन लाइन टिकट बुकिंग को लेकर हो रहा है जहाँ इसके एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा के टिकट बेचे गए हैं।
पेटीएम और बुक माइ शो ने इसकी बुकिंग की है। जिस तरह से इसकी एडवांस बुकिंग में शुक्रवार से लेकर रविवार देर रात तक के शो फुल हो चुके हैं उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग का नया इतिहास रचेगी। टे्रड विश्लेषक राजेश कुमार भगताणी के अनुसार यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 55 से 60 करोड़ के मध्य कारोबार कर सकती है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नाम है जिसने प्रदर्शन दिन पर 51 करोड़ का कारोबार किया था। जिस हिसाब से इसकी एडवांस बुकिंग हुई है उसे देखते हुए यह मुमकिन है कि तीन दिन में यह फिल्म 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाए। इस सीरीज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी जिसने इस आंकड़े को छुआ था। इससे पहले ‘द जंगल बुक’ ने 188 करोड़ का कारोबार किया था।