‘एवेंजर्स: एंड गेम’ ने चीन में मचाया तहलका, पेड प्रिव्यू से मिले 194 करोड़, पहले दो दिन 630 करोड़!

By: Geeta Wed, 24 Apr 2019 3:42:07

‘एवेंजर्स: एंड गेम’ ने चीन में मचाया तहलका, पेड प्रिव्यू से मिले 194 करोड़, पहले दो दिन 630 करोड़!

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो दिन बाद अर्थात् 26 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंड गेम’ ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है। इस फिल्म का चीन में आज से रेगूलर प्रदर्शन होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पेड प्रिव्यू के जरिये 194 करोड़ की कमाई कर ली है। 24 अप्रैल से रेगूलर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म ने 24 और 25 अप्रैल के एडंवास बुकिंग में 800 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

चीन में रेगूलर प्रदर्शन से पहले वहां कई पेड प्रीव्यू हुए हैं और इससे फिल्म को 27.79 मिलियन डॉलर यानि 193 करोड़ 87 लाख रूपये का कारोबार किया है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। चीन में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने टिकट्स के प्री-सेल रिकॉड्र्स पहले ही तोड़ दिए हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म को प्रदर्शन से पूर्व ही टिकट से कमाई के रूप में करीब 90 मिलियन डॉलर यानि 630 करोड़ रूपये हासिल हो चुके हैं। गत वर्ष आई इसी सीरीज की फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ और अब तक सबसे अधिक प्री-सेल कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘मॉन्स्टर हंट 2’ की 60 मिलियन डॉलर की कमाई से अधिक है। ट्रेड पंडितों ने भी ये साफ कर दिया है कि भारत में यह फिल्म पिछले कुछ साल में आई बड़े बजट की फिल्मों के सारे रिकॉड्र्स को ध्वस्त कर देगी।

एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के खिलाफ मार्वल सुपरहीरोज की आखिरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे। इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com