‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ ट्रेलर रिलीज़ : दुश्मन से इस बार होगी सुपरहीरोज की कड़ी टक्कर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 08:15:23

‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ ट्रेलर रिलीज़ : दुश्मन से इस बार होगी सुपरहीरोज की कड़ी टक्कर

मार्वल स्टूडियो ने ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ का ऑफिशयिल ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। लगभग 2 मिनट के ट्रेलर में सुपरहीरो और खूंखार के बीच घमासान लड़ाई जारी दिख रही है। ये फिल्म भारत में 27 अप्रैल 2018 को 4 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज होने वाली है। वहीं अमेरिका में 4 मई को रिलीज होगी। एवेंजर्स सीरीज की तीसरी फिल्म में विलेन को पहले से कहीं ज्यादा खूंखार दिखाई दे रहे है। इसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सुपरहीरोज की नए विलेन के साथ लड़ाई और भी भयानक होने वाली है। वही ट्रेलर के साथ साथ इस फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया है।

इसे मार्वल्स की सबसे बड़ी फिल्म भी कहा जा रहा है। फिल्म में इस बार सबसे खास है थैनस का किरदार। ये विशालकाय दानव सपुरहीरो की टीम को धूल चटाते हुए दिखेगा। एवेंजर्स की दुनिया को हिला कर रख देने वाले इस किरदार के साथ कैसे निपटेंगे एवेंजर्स ये देखना मजेदार होगा।

avengers: infinity war,avengers infinity war trailer,avengers infinity war film,marvel studios,hollywood ,मार्वल स्टूडियो,हॉलीवुड,एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर,एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ट्रेलर

इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, चैडविक बोसमैन, जोश, जिलियन, ब्रैडले कूपर और नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन एंथनी और जो रूसो डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म के बारे में प्रोडक्शन कंपनी मार्वल स्टूडियो ने ट्वीट किया था, ‘एक बेहतरीन आईडिया पूरा हुआ।’ फिल्म में पहले की सीरीज में शामिल हुए सभी एक्टर्स है। ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ में रॉबर्ट डाउनी, क्रिस एवेंस, स्कारलेट जोहानसन, और क्रिस हेम्सवर्थ नजर आएंगे। इस सीरीज की लगभग सभी फिल्में ‘थॉर’, ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘अल्ट्रॉन’ खूब पसंद की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com