हिना खान हुई गुलाबी तो यूजर्स बोले- 'मुस्लिम हो कुछ तो शर्म करो..'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Aug 2018 3:54:08

हिना खान हुई गुलाबी तो यूजर्स बोले- 'मुस्लिम हो कुछ तो शर्म करो..'

अपने फैशन और बोल्डनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। यूजर्स बड़ी बेसब्री से उनकी फोटो का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें ट्रोल कर सकें। इससे पहले लंदन में फोटोशूट पर हिना को ट्रोल किया गया था इस बार भी यूजर्स उनकी नई तस्वीर पर उन्हें निशाना बना रहे हैं। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर अपलोड की है। जिसमें वह पिंक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है और यह ड्रेस उनके दोनो कंधो से उतर रही है। जिसमें वह काफी बोल्ड और आकर्षक दिखाई दे रही है। इस फोटो में हिना बिना मेकअप और खुले बालों के साथ दिखाई दे रही है। जिसमें वह काफी स्टाइलिश लुक के साथ दिखाई दे रही है। बता दें, हिना खान ने ‘एच टी इंडिया’ स्टाईलिश अवार्ड भी जीता है।

hina khan,hina khan photoshoot,hina khan trolled ,हिना खान

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्वीर को वैसे तो हिना के फॉलोवर्स काफी पसंद कर रहे है लेकिन कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिना की ये तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। इस तस्वीर को अब तक 1 लाख 74 हजार 410 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। आइए दिखाते हैं हिना की इस तस्वीर पर यूजर्स ने क्या क्या कहा है।

hina khan,hina khan photoshoot,hina khan trolled ,हिना खान

हिना की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- हिना तुम मुलमान हो और ऐसे कपड़े पहनते हुए क्या तुम्हें शर्म नहीं आती है। इतना ही नहीं यूजर्स ने हिना की फोटो पर आंटी तक का कमेंट कर दिया। हिना तुम इस फोटो में बहुत चीप और वल्गर लग रही हो।

Jusssst❤️ . . . @camlaspain

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

hina khan,hina khan photoshoot,hina khan trolled ,हिना खान

कुछ दिनो पहले हिना को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ लंदन में देखा गया था अपने लंदन ट्रिप की तस्वीरें भी उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी, अभी तक वह एशियन वेडिंग मैगजीन की शूटिंग में व्यस्त थी। हिना चाहे जो कुछ भी पहने वह इंडियन हो या वेर्स्टन फैशन स्टेटमेंट बन ही जाता है।

hina khan,hina khan photoshoot,hina khan trolled ,हिना खान

खबरों की माने तो हिना खान एक बार फिर से टीवी पर हमें नये किरदार में दिखाई देने जा रही है। इस बार वह सीरियल ‘कसौटी जिंदगी’ में कोमोलिका के रुप में दिखाई देंगी। जिसे पहले उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलासा न करते हुए कहा कि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है इसलिए वे ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।हिना को आखिरी बार पंजाबी विडियो भसूड़ी में देखा गया था। जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com