‘भावेश जोशी: सुपरहीरो’ सफलता की उम्मीदें जगाता टीजर

By: Geeta Thu, 19 Apr 2018 12:19:10

‘भावेश जोशी: सुपरहीरो’ सफलता की उम्मीदें जगाता टीजर

दो वर्ष पूर्व राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जियाँ’ से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले अभिनेता अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म का टीजर 18 अप्रैल 2018 को सांयकाल में जारी किया गया। इस फिल्म के दो पोस्टर इसी दिन सुबह जारी किए गए थे। यह दोनों पोस्टर आम तौर पर जारी होने वाले फिल्मी पोस्टर से अलग थे। दोनों पोस्टरों में हर्षवर्धन कपूर का चेहरा नजर नहीं आ रहा। वे सिर्फ काले लिबास में दिखायी दे रहे हैं। [ अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन बने सुपरहीरो, जारी हुआ फिल्म ‘भावेश जोशी- सुपरहीरो' का पोस्टर' ] ऐसा ही कुछ इस फिल्म के टीजर में है। फिल्म का टीजर प्रभावशाली है। फिल्म के टीजर में भी हर्षवद्र्धन कपूर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, दो दृश्यों में उनकी पीठ जरूर नजर आ रही है, लेकिन इसमें उनकी आवाज सुनाई दे रही है।

टीजर में हर्षवद्र्धन कपूर अपने किरदार से दर्शकों को परिचित कराते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरूआत में ही उनकी आवाज सुनाई देती है, वे कह रहे हैं—‘हीरो पैदा नहीं होता...बनता है। अपने साथ वो कोई तूफान नहीं लाता। भीड़ में तो वो पहचाना भी नहीं जाता। वो अंधेरे में घबराता नहीं। दीवारों पर आकर रुकता नहीं। झूठ से बनी दुनिया में सच बोलने की क्रांति करता है। काली दुनिया में खुद रोशनी बनकर आता है। सौ बार मरकर भी वापस आता है सिर्फ ये बताने कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो अच्छााई को कोशिश नहीं छोडऩी चाहिए। बस लड़ता रहे..सच्चाई के लिए. . .इंसाफ के लिए।’

ज्ञातव्य है कि निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी अब तक बॉलीवुड को ‘उड़ान’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘लुटेरा’ सरीखी फिल्में दे चुके हैं जो अपने अलग अंदाज और विषय के चलते खासी विवादित और चर्चित रही हैं। उनकी फिल्मों के किरदार सीधे दर्शकों के दिमाग और दिल में उतर जाते हैं। विक्रमादित्य की पिछली तीनों फिल्मों के किरदार आज भी जेहन में दौड़ रहे हैं।

भावेश जोशी के टीजर को देखकर स्पष्ट झलकता है कि निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी इस मर्तबा भी एक अलग विषय को लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं, जिसका हीरो समाज के लिए लड़ता हुआ नजर आएगा। भावेश जोशी सुपरहीरो, एक युवा की कहानी है। इसकी शूटिंग मुंबई के आस-पास मौजूद यूनिक लोकेशंस पर हुई है। टीजर में दिखाए गए दृश्य पूरी तरह से अंधेरे में फिल्माये गए हैं। दृश्यों को देखकर साफ झलकता है कि यह फिल्म काली दुनिया के उजले पक्ष को सामने लाने में सफल होगी। फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन्स हैं। ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।

विक्रमादित्य मोटवानी ने एक बातचीत में कहा कि उन्हें हर्षवर्धन के साथ काम करके काफी मजा आया। मुझे खुशी है कि मैंने ये फिल्म हर्ष के साथ बनाई। ये ऐसी शानदार फिल्म है जिसमें पटकथा के साथ पूरी तरह से न्याय किया गया है। फिल्म के निर्माताओं में इरोज इंटरनेशनल, रिलायंस इंटरटेनमेंट, विकास बहल और अनुराग कश्यप शामिल हैं। हर्षवर्धन की ये दूसरी फिल्म है। उन्होंने 2016 में फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई थी। एक माह बाद प्रदर्शित होने जा रही ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाएगी, यह तब पता चलेगा जब इसका प्रदर्शन होगा। इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार रहेगा। उम्मीदें जगी हैं अब देखना है कि यह सुपर हीरो बॉलीवुड के पहले सुपर हीरो ‘कृष’ से कितना अलग और रोमांचक होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com