इन्टरनेट से रातों-रात मिली इन लड़कियों को पहचान, जिसने बदल दी इनकी जिंदगी

By: Ankur Fri, 29 June 2018 12:14:51

 इन्टरनेट से रातों-रात मिली इन लड़कियों को पहचान, जिसने बदल दी इनकी जिंदगी

इन्टरनेट ने दूरियों को मिटाकर सभी को नजदीक लाने का काम किया हैं। आजकल किसी भी दूर देश-विदेश की जानकारी आप अपने पास इन्टरनेट पर प्राप्त कर सकते हैं। इन्टरनेट सिर्फ जानकारी लेने ही नहीं बल्कि फेमस होने का भी जरिया बन चूका हैं। जी हाँ, इन्टरनेट पर आने वाले विडियो के वायरल होने से कई लोगों की जिंदगी में बदलाव आया हैं। आज हम कुछ ऐसी लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको इन्टरनेट से रातों-रात पहचान मिली और इन्होनें इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। तो चलिए जानते हैं उन लड़कियों के बारे में जिनकी जिंदगी इन्टरनेट की वजह से बदल गई।

social media virals,social media viral girls ,प्रिया प्रकाश वॉरियर, डिंचैक पूजा, मानुषी छिल्लर,  साक्षी मलिक , स्मृति मंधाना

* प्रिया प्रकाश वॉरियर

साल 2018 का सबसे बड़ा ट्रेंड अगर कोई है तो वो है प्रिया प्रकाश वॉरियर। जी हां, अपने आंखे मटकाने और उंगलियों से बंदूक चलाने वाली वीडियो के बाद प्रिया प्रकाश इतनी जबर्दस्त मशहूर हुई है कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश का वीडियो और फोटो एक नया रिकॉर्ड बना चुका है।

social media virals,social media viral girls ,प्रिया प्रकाश वॉरियर, डिंचैक पूजा, मानुषी छिल्लर,  साक्षी मलिक , स्मृति मंधाना

* डिंचैक पूजा

सेल्फी मैंने ले ली यार, ये लाइने किसे नहीं याद होगी। जी हां, टोपी पहने हुई वही लड़की जिसके एक ही गाने ने इंटरनेट पर हंसी के गुब्बारे फोड़े थे। इनकी खराब आवाज ने ही इन्हें इंटरनेट सनसनी बना दिया। तभी तो यह सीधे बिग बॉस के घर में भी पहुंच गई। सलमान खान से मुलाकात के बाद तो इन्हें सोशल स्टार का दर्जा मिल गया है। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि आत्मविश्वास बहुत बड़ी चीज़ है।

social media virals,social media viral girls ,प्रिया प्रकाश वॉरियर, डिंचैक पूजा, मानुषी छिल्लर,  साक्षी मलिक , स्मृति मंधाना

* मानुषी छिल्लर

पहले मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर अब नई सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी है। साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड बनने के 17 साल बाद मानुषी ने यह खिताब देश को दिलाया है। मिस वर्ल्ड बनते ही हर कोई मानुषी के बारे में जानने के लिए बेकरार हो उठा।

social media virals,social media viral girls ,प्रिया प्रकाश वॉरियर, डिंचैक पूजा, मानुषी छिल्लर,  साक्षी मलिक , स्मृति मंधाना

* साक्षी मलिक

हाल ही में फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी के सुपरहिट गाने बम डिग्गी डिग्गी बम बम में नजर आने वाली क्यूट गर्ल की बात कर रहे हैं। जी हां, वही लड़की जिसके मासूम चेहरे और दिलकश अदाओं ने पूरे देश को दीवाना बना रखा है। इस गाने में कैमियो के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनका जल्वा हर तरफ तारी हो चुका है। महज कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स 1 मिलियन से भी ज्यादा हो चुके हैं।

social media virals,social media viral girls ,प्रिया प्रकाश वॉरियर, डिंचैक पूजा, मानुषी छिल्लर,  साक्षी मलिक , स्मृति मंधाना

* स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपना नया विश्व रिकॉर्ड बनाते ही इंटरनेट सनसनी बन चुकी हैं। मार्च 2018 में वह वुमन 20-20 इंटरनेशनल (WT20I) सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाली महिला बनीं है, जिसके बाद से लोग इन्हें नेट पर तलाश रहे हैं। साथ ही इन्होंने 30 बॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक ठोका था। यह क्रिकेटर देखने में भी बहुत खूबसूरत और मासूम है। इसीलिए तो रातों-रात इंटरनेट स्टार बन चुकी है। अब लोग वुमन क्रिकेट के बारे में भी जानने को उत्सुक होने लगे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com