Forbes World's Highest Paid Actors : दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप 10 ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय और सलमान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Aug 2018 1:54:08

Forbes World's Highest Paid Actors : दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप 10 ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय और सलमान

फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टरों (Forbes World's Highest Paid Actors) की लिस्ट जारी की है, जिसमे अक्षय कुमार Akshay Kumar और सलमान खान Salman Khan ने टॉप 10 में जगह बना ली है। अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर हैं। इस तरह कमाई के मामले में अक्षय कुमार सलमान खान पर भारी पड़े हैं। गोल्ड स्टार अक्षय कुमार की सालाना कमाई 40.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 283 करोड़ रुपये है जबकि सलमान खान की कमाई 38.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 269 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं हॉलिवुड के सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी। इन एक्टरों की कमाई टैक्स से पहले की है, इसी आधार पर इनकी रैंकिंग भी की गई है।

इससे पहले पिछले महीने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एन्टर्टेनर्स की एक लिस्ट जारी की गई थी और इसमें भी अक्षय कुमार और सलमान खान ने अपनी जगह बनायी थी। इस लिस्ट में अक्षय जहां 76वें पोजिशन पर थे वहीं भारत स्टार सलमान खान 82वें नंबर पर।

सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले मेल ऐक्टर्स की पूरी लिस्ट
जॉर्ज क्लूनी- 239 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1 हजार 672 करोड़ रुपये
ड्वेन जॉनसन- 124 मिलियन यूएस डॉलर यानी 867 करोड़ रुपये
रॉबर्ट डाउनी जूनियर- 81 मिलियन यूएस डॉलर यानी 566 करोड़ रुपये
क्रिस हेम्सवर्थ- 64.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 451 करोड़ रुपये
जैकी चैन- 45.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 318 करोड़ रुपये
विल स्मिथ- 42 मिलियन यूएस डॉलर यानी 293 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार- 40.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 283 करोड़ रुपये
ऐडम सैंडलर- 39.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 276 करोड़ रुपये
सलमान खान- 38.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 269 करोड़ रुपये
क्रिस इवान्स- 34 मिलियन यूएस डॉलर यानी यानी 237 करोड़ रुपये

हाल ही में अक्षय कुमार की गोल्ड Gold रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। हालांकि अभी तक 100 करोड़ रु. के आंकडे़ तक नहीं पहुंची है। फिल्म का बिजनेस औसत बताया जा रहा है जबकि सलमान खान की लास्ट रिलीज 'रेस 3' थी और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी थी, और औसत रही थी। फिल्म को काफी खराब रिव्यू भी मिले थे। सलमान खान की अगली फिल्म 'भारत Bharat' है। फिल्म का पहला शिड्यूल कुछ समय पहले ही मुंबई में पूरा हुआ था। भारत एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही और कटरीना कैफ जैसे बड़े-बड़े कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग का दूसरा शिड्यूल इस समय माल्टा में पूरे जोर-शोर से चल रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com