Saaho: प्रभाष की बर्थडे पर फिल्म मेकर्स ने फैन्स को दिया तोहफा, रिलीज़ किया पहला मेकिंग वीडियो, देखे

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Oct 2018 1:20:47

Saaho: प्रभाष की बर्थडे पर फिल्म मेकर्स ने फैन्स को दिया तोहफा, रिलीज़ किया पहला मेकिंग वीडियो, देखे

साउथ स्टार प्रभाष Prabhas की बर्थडे Birthday के मौके पर फिल्म मेकर्स ने प्रभास के साथ-साथ उनके फैन्स को भी तोहफा दिया है। फिल्म साहो Saaho का पहला वीडियो मेकर्स ने आज जारी कर दिया है। इस वीडियो में आप दमदार एक्शन और इसके पीछे लगी हजारों लोगों की मेहनत को देखेंगे। बता दे, 'बाहुबली' के बाद अभी तक प्रभाष की कोई फिल्म नहीं आई थी और वो जोर-शोर से अपनी फिल्म 'साहो' की शूटिंग में बिजी थे। अभी इस फिल्म के और भी वीडियो मेकर्स जारी करने वाले हैं। इन वीडियोज को 'शेड्स ऑफ साहो' के सीरीज के जरिए जारी किया जाएगा।

इस वीडियो को प्रभास का बर्थडे गिफ्ट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टीजर के आखिर में प्रभास की आलीशान एंट्री के साथ 'हैप्पी बर्थडे प्रभास' लिखा दिखाई दे रहा है। बाहुबली के सच्चे फैन्स को तो 'साहो' में प्रभास की एंट्री के वक्त बाहुबली का थीम म्यूजिक सुनाई देगा। लेकिन जरा इंतजार कीजिए एक बार ये फिल्म रिलीज हो जाए। तब आप प्रभास के अलग रंग देख पाएंगे।

saaho,prabhas,shraddha kapoor,saaho making video,prabhas birthday ,साहो,प्रभास,श्रद्धा कपूर

'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभाष की इस फिल्म से दर्शकों की भारी उम्मीदें है। क्या दर्शकों की ये उम्मीदें पूरी हो पाएंगी? ये तो खैर वक्त ही बताएगा लेकिन फिल्म के इस पहले वीडियो को देखकर जरुर कहा जा सकता है कि ये बियॉन्ड द लिमिट्स होने वाली है। ये वीडियो अबू धाबी में हुए शूट का है। वीडियो में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर भी दिखाई दे रही है, जोकि खतरनाक स्टंट्स को करती हुई दिखी हैं। इस फिल्म के साथ श्रद्धा कपूर तेलुगु फिल्म जगत में पांव रखने जारी है और ये उनकी डेब्यू फिल्म है। वहीं, प्रभास इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। ये फिल्म भी मल्टी लेंगुअल है और 'बाहुबली' की ही तरह तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होने वाली है।

प्रभास और श्रद्धा के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडेय, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा अहम रोल में हैं। साल 2019 में रिलीज होने वाली साहो सुजीथ के डायरेक्शन में बन रही है।

प्रभाष का आज 39वां जन्मदिन है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सुजीत ने जबकि फिल्मो यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में अबु धाबी के शूटिंग को दिखाया गया है जहां करीब 400 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इसके अलावा इस फिल्म के एक्शन्स को कोरियोग्राफर कैनी बेट्स ने डिजाइन किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com