VIDEO: लीजिये आगये सलमान कटरीना 'स्वेग से स्वागत' करने
By: Kratika Tue, 21 Nov 2017 1:29:52
सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के पहले गाने 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' का हफ्तेभर से फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो उन्हें बता दे की यह इंतज़ार हुआ खतम, टाइगर ज़िंदा है का पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है।
बता दें कि सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस गाने को साझा किया है और गाने को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि,’स्वागत करो तो दिल से करो और स्वैग से’। गाने की बात की जाए तो फैंस के लिए ये विजुअल ट्रीट है।इस गाने में सलमान और कैटरीना मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। कैटरीना अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं, जबकि सलमान अपना टशन दिखा रहे हैं।
म्यूजिक डायरेक्टर विशाल और शेखक के इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे है। जबकि आवाज विशाल ददलानी और नेहा भसिन ने दी है। यहाँ देखे वीडियो -