'ओ मेरी महबूबा 'फुकरे रिटर्न्स का पहला गाना हुआ जारी
By: Kratika Wed, 15 Nov 2017 12:36:00
'फुकरे रिटर्न' का पहला गाना 'ओ मेरी महबूबा' रिलीज हो गया है और इसमें फिल्म के चारों किरदार जबरदस्त अंदाज में नाचते नजर आ रहे हैं. फिल्म 'धर्मवीर' के इस गाने में जहां धर्मेंद्र और जीनत अमान एक साथ नाचते हुए नजर आए थे, वहीं इस गाने को इस फिल्म में रीमिक्स अंदाज में पेश किया गया है. इस गाने को फिल्म 'धर्मवीर' में गायक मोहम्मद रफी ने गाया था, जबकि इस रीमिक्स में इसे अपनी आवाज नेहा कक्कड़ और यस्सर देसाई ने दी है. इस गाने का संगीत प्रेम और हरदीप ने दिया है. यहाँ देखे-
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi