महाकाली और पोरस के सेट पर लगी भीषण आग जल कर खाक हुआ
By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 May 2018 6:26:06
महाराष्ट्र गुजरात बॉर्डर पर स्थित उंबरगांव के वृंदावन स्टूडियों में भीषण आग लग गई। इस आग में कलर्स चैनल का सबसे लोक प्रिय धार्मिक शो 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' और सोनी टीवी का फेमस 'पोरस' का सेट जल कर खाक हो गया है।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया लिया गया है। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि 'पोरस' और 'महाकाली' की शूटिंग के तत्काल बाद यह घटना हुई है। शो के सेट पर पीओपी और प्लास्टिक का ढेर था। आग की चपेट में आने से चैनल का भारी नुकसान हुआ है।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi