‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ लगातार कैंसिल हो रही है शूट, मेकर्स को हो रहा है लाखों का नुकशान

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Mar 2018 2:33:52

‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ लगातार कैंसिल हो रही है शूट, मेकर्स को हो रहा है लाखों का नुकशान

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के एक एपिसोड की शूटिंग कैंसिल कर दी थी। ये शूटिंग उन्होंने सुपरस्टार रानी मुखर्जी के साथ करनी था। आपको बदा दें, एक शूट कैंसिल करने से सिर्फ मेकर्स को ही इसका भुगतान नहीं करना पड़ता। बल्कि उस शूट से जुड़े हर व्यक्ति पर इसका असर पड़ता है। यहां तक कि लाइट मैन, स्पॉट बॉय, कैमरा मैन और मेन लीड सब को एक दिन के शूट कैंसिल का नुकसान उठाना पड़ता है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के एपिसोड को शूट करने के बाद कपिल हिचकी स्टार रानी मुखर्जी के साथ शूट कैंसिल करने को लेकर सुर्खियों में हैं।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, रानी मुखर्जी को ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के सेट पर शाम 6 बजे बुलाया गया था। जब रानी मुखर्जी यशराज स्टूडियो से कपिल के शूट के लिए निकलने वाली थीं तभी रानी को कपिल की टीम ने कॉल कर के शाम 8 बजे आने के लिए कहा। इसके चलते रानी मुखर्जी को दी घंटे इंतजार करना पड़ा। इसके बाद रानी ने शूट के लिए मना कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार एक शूट को पूरा करने के लिए लगभग 30-35 लाख रुपए का खर्चा आता है। यह पहली बार नहीं है, जब कपिल ने इस तरह किसी बॉलीवुड स्टार को अपने शो के लिए वेट करवाया हो। कपिल यह अजय देवगन के साथ भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल के साथ भी कपिल ऐसा कर चुके हैं। लेकिन इन स्टार्स ने कभी कॉमेडियन कपिल शर्मा की इस बात का बुरा नहीं माना और अगला चांस दिया। इसके चलते अजय देवगन ने पुराने मैटर को साइट कर कपिल के नए शो में आने के लिए हां किया। बार बार शो के कैंसिल होने के कारण सोनी टीवी चैनल ने कपिल को अनौपचारिक रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो काम करो या फिर कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com