कुछ ख़ास बातें माधवन की ज़िन्दगी की
By: Megha Thu, 01 June 2017 12:08:04
आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर (बिहार) मे हुआ था। इन्होने अपनी पढाई मे बी.टेक किया हुआ है।
माधवन तमिल परिवार से है। इनके पिता रंगनाथन मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव है टाटा स्टील मे और इनकी माता मेनेजर है बैंक ऑफ़ इंडिया की I 1999 मे इन्होने सरिता बिरजे से शादी की थी I
इन्होने राजाराम कॉलेज से अपनी पढाई पूरी की I इसके बाद 22 साल की उम्र मे इन्होने महाराष्ट्र से एनसीसी की ट्रेनिंग ली फिर इसके बाद ये इंग्लैंड चले गये I जहां से इन्होने ब्रिटिश आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कीI यहाँ से इन्होने रॉयल नेवी और रॉयल एयर फाॅर्स मे अपनी ट्रेनिंग को पूरा किया I
इन सब मे डिग्री हासिल करने के बाद फिल्मी कैरियर को चुना I इन्होने हिंदी सिनेमा मे अपना कैरियर जी टीवी के सिरियल'बेगानी अपनी बात' और 'घर जमाई' से की I फिर इन्होने फीचर फिल्म इस 'रात की सुबह नहीं से' काफी सुर्खिया बटोरी I
2001 आते आते इन्होने हिंदी फिल्म के ऑफर आने लगे उस समय माधवन ने गौतम मेनन की फिल्म साइन की थी जिसका नाम था 'रहना है तेरे दिल मे' से इनके कैरिएर मे चार चाँद लग गये I
2009 मे इन्होने 3 इडियट्स फिल्म मे काम किया जिसमे इनके काम को काफी सरहा गया I इसके बाद इन्होने 2011 मे तनु वेड्स मनु की जो भी हिट फिल्मो मे एक है I 2015 मे तनु वेड्स मनु रिटर्न की जिसमे मे भी इनके काम की सभी ने तारीफ की I