किशोर कुमार के ये नायाब गाने जिन्हें आज भी गुनगुनाने को जी चाहता है

By: Ankur Wed, 01 Aug 2018 5:46:21

किशोर कुमार के ये नायाब गाने जिन्हें आज भी गुनगुनाने को जी चाहता है

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के लिए कई गीत गाने वाले किशोर कुमार का आज जन्मदिन हैं। अपने गानों और संगीत से पूरे देश को गुनगुनाने पर मजबूर करने वाले किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं किशोर कुमार के कुछ नायाब गाने जिनको आज भी गुनगुनाने का जी चाहता हैं। हांलाकि किशोर कुमार के सभी गीत दिल को छू जाते हैं लेकिन इन गानों की बात ही कुछ ओर हैं। तो आइये जानते हैं किशोर कुमार के इन नायाब गीतों को।

* तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं

संजीव कुमार और सुचित्रा सेन की फिल्म 'आंधी' के गाने खूब मशहूर हुए। फिल्म में किशोर कुमार का गाया गाना 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं' आज भी कानों में मिसरी सी घोल देता है।

* देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए

अमिताभ, रेखा और जया बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' का गाना 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' किशोर कुमार की शानदार गायकी का एक नमूना है।

* चलती का नाम गाड़ी

किशोर कुमार उनके दोनों भाई और मधुबाला के अभिनय से सजी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी'। इस फिल्म में किशोर और मधुबाला पर मस्ती के मूड में फिल्माया गया एक गाना 'एक लड़की भीगी भागी सी' आज भी झूमने पर मजबूर कर देता है।

evergreen songs of kishore kumar,kishore kumar,kishore kumar birthday speical,bollywood ,किशोर कुमार जन्मदिन स्पेशल,किशोर कुमार,बॉलीवुड

* ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना

फिल्म मकुद्दर का सिंकदर में किशोर कुमार का गाया और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना 'ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना'।

* गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल

देव आनंद और वहीदा रहमान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'गाइड' अपने शानदार गीतों के लिए जानी जाती है। इसी फिल्म में किशोर कुमार ने गाया सहाबहार गाना 'गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल'।

* तुम आ गए हो नूर आ गया है

फिल्म आंधी में एक और शानदार गाना किशोर कुमार ने गाया, 'तुम आ गए हो नूर आ गया है, नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी'।

* चिंगारी कोई भड़के

'अमर प्रेम' में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी पर फिल्माया गया गाना 'चिंगारी कोई भड़के' किशोर की आवाज पाकर शानदार गाना बन गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com