दीपिका ने शादी के बाद रखा रोजा, ऐसे मनाएंगी ईद

By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 June 2018 12:03:22

दीपिका ने शादी के बाद रखा रोजा, ऐसे मनाएंगी ईद

टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर की कुछ महीनों पहले एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी हुई थी। दीपिका इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बि‍ता रही हैं। दीपिका के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर परिवार संग इफ्तार करते हुए तस्वीरें शेयर हुई हैं।

दीप‍िका ने इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद ज‍िंदगी में सुकून आ गया है। मैं शोएब के लिए खाना बनाती हूं। घर में शोएब की मां और बहन के साथ वक्त बिताती हूं। उनका कहना है कि रोजा रखना इतना मुश्क‍िल नहीं है, जितना मैं शादी के पहले सोचती है।

दीपिका ने ये भी बताया कि वो ग्रीन कलर का शरारा पहनने वाली हैं और ईद से पहले मेहंदी भी लगाएंगी। दीपिका ने कहा कि ईद पर वो खुद चाट, बिरयानी और मिठाइयां बनाने वाली हैं।

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक लंबे समय तक लिव‍इन रिलेशन में रहने के बाद दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदला लिया था। शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना नाम फैजा रख लिया था।

इस्लामिक रीति रिवाज से शादी करने और धर्म बदलने को लेकर सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा हुई थी। बाद में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है। बकौल एक्ट्रेस, इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है। यह मेरी जिंदगी का निजी मामला है। किसी को इसमें दखल देने की अनुमति नहीं है।

dipika kakkar,shoaib ibrahim,eid,ramzan,ramdan,eid celebration ,दीपिका कक्कड़,सिमर, शोएब इब्राहिम,शादी ,रमजान,रमदान

dipika kakkar,shoaib ibrahim,eid,ramzan,ramdan,eid celebration ,दीपिका कक्कड़,सिमर, शोएब इब्राहिम,शादी ,रमजान,रमदान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com