शादी के बाद दीपिका का पहला रमजान, पति के साथ पूरे रीति रिवाज से रख रही है रोजा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 May 2018 08:16:58

शादी के बाद दीपिका का पहला रमजान, पति के साथ पूरे रीति रिवाज से रख रही है रोजा

टीवी के मशहूर सीरियल 'ससुराल सिमर का' की सिमर यानि दीपिका कक्कड़ शादी के बाद अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ पूरे रीति रिवाज से रोजा रख रही हैं। आपको बता दें कि 22 फरवरी 2018 दीपिका ने शोएब से निकाह किया था। लखनऊ से 100 किलो मीटर दूर मौदाहा में दोनों का निकाह हुआ था और फिर मुंबई में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था।

ये शादी इसलिए भी चर्चा में थी क्योंकि दीपिका ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। वह हिंदू से मुस्लिम बन गई थीं और उन्होंने अपना नाम फैजा इब्राहिम भी रख लिया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। बाद में एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस बात पर को लेकर कहा था कि 'इस फैसले में मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया। ये मेरी जिंदगी का पर्सनल मामला है। किसी को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है।' दीपिका ने ये भी कहा था, 'मेरे पर्सनल स्पेस में घुसने की इजाजत किसी को नहीं है। दीपिका ने कहा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन अपने लिए और अपनी खुशियों के लिए किया है।'

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

गौरतलब है कि सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को रियलिटी शो 'नच बलिए' के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। वहीं दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से साल 2009 में शादी की थी। इस बात को सार्वजनिक रूप से शादी के तीन साल बाद लोगों को बताया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से ही आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com