दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम पहुंचे दिलजीत दोसांझ, पहले पंजाबी एक्टर/सिंगर जिनका लगेगा वैक्स स्टैचू
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 July 2018 08:12:24
साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के नाम अब एक और सम्मान जुड़ गया है। दिलजीत दोसांझ का वैक्स स्टैचू प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा जाएगा। इस पंजाबी सुपरस्टार का वैक्स स्टैचू दिल्ली स्थित मैडम तुसाज म्यूजियम में रखा जाएगा। सिंगर और एक्टर दिलजीत पहले ऐसे पंजाबी एक्टर हैं जिनका स्टैचू तुसाद में होगा। इस मौके पर मैडम तुसाद म्यूजियम ने लिखा, 'हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दिलजीत दोसांझ पहले पंजाबी एक्टर/सिंगर होंगे जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद दिल्ली में होगा। ये मैडम तुसाद में ढोल और भांगड़ा का समय है।'
दिलजीत ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'आखिर ये दिन भी आ गया।' उन्होंने शरीर के मेजरमेंट लेते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। दिलजीत के वैक्स स्टैचू बनने पर उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
हाल में आई 'सूरमा' हुई हिट इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। फिल्म 'सूरमा' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'सूरमा' हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है, जिसमें दिलजीत ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं। कुछ दिन पहले रिलीज हुई ये फिल्म अब तक 8 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसके बाद दिलजीत 'फिल्लौरी' और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' फिल्मों में नजर आए।