राखी सावंत की ननद ने दीपक कलाल के खींचे बाल, जड़ें थप्पड़, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Aug 2019 12:34:45
राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादी के बाद से दीपक कलाल काफी भड़के हुए है। उन्होंने अपने एक वीडियो में राखी सावंत के NRI बिजनेसमैन पति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। दीपक ने कहा था- 'मुझे पता चला है रितेश हि&$#&@! है। मुझे कुछ नहीं है तेरी जिंदगी है, लेकिन तेरे जो बड़े बड़े सपने हैं बच्चों को करने का, 12 बच्चों की क्रिकेट टीम बनाने का सपना रितेश के साथ पूरा नहीं होगा। तू रितेश को छोड़ दे।'
दीपक कलाल द्वारा अपने पति के बारे में अपमानजनक बातें सुनने के बाद राखी बहुत भड़की थी। यहां तक की राखी ने दीपक का वध करने की धमकी भी दे डाली थी। वही अब राखी की ननद भी दीपक की इस बात से नाराज है। अब राखी की ननद ने दीपक कलाल की जमकर पिटाई की है। जिसका वीडियो राखी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में राखी सावंत की ननद दीपक कलाल को धमकाते हुए पूछ रही हैं कि 'तुमने राखी सावंत के पति को हि... कैसे बोला? तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई। राखी सावंत और रितेश से माफी मांगो।'
रितेश की बहन ने दीपक कलाल के बाल खींचे, थप्पड़ मारे। मार खाने के बाद राखी सावंत के पति रितेश से दीपक कलाल माफी मांग रहे हैं। दीपक ने भी इंस्टा पर पिटाई का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सॉरी। हालांकि राखी सावंत की इस कथित ननद का चेहरा पूरी तरह से साफ़ नजर नहीं आ रहा है। राखी सावंत की ननद कौन है यह भी एक दिलचस्पी का विषय है।
गुस्से में क्या कहा था राखी ने?
राखी ने दीपक की क्लास लगाते हुए कहा था- 'मैं एक पतिव्रता हूं। तुम किसी भी पाताल में चले जाओ मैं तुम्हें ढूंढ लूंगी दीपक कलाल। तूने मेरा काली, दुर्गा का रूप नहीं देगा। मैं दुर्गा बनकर त्रिशूल से तेरा वध करूंगी।'
बता दे, दीपक का आरोप था कि राखी ने उनसे 4 करोड़ रुपए लिए और शादी का वादा भी किया था। वही दीपक ने यह भी दावा किया है कि राखी सावंत प्रेग्नेंट हैं। उनके पेट में दीपक कलाल का बच्चा पल रहा है।
दीपक कलाल की ये इंस्टा पोस्ट खूब वायरल हुई थी। हालांकि कई फैन्स ने सोशल मीडिया में दीपक और राखी सावंत के एपिसोड को नकली और सस्ता प्रचार भी बता रहे हैं।