आमिर खान की 'दंगल' बनी सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाली फिल्म
By: Sandeep Gupta Thu, 11 May 2017 2:37:01
भारतीय फिल्मों की बात करें तो चीन में सबसे ज्यादा कमाई 'पीके' के नाम थी जिसने 140 करोड़ रुपए हासिल किए थे। अब 'दंगल' टाॅप पर आ गई है और इसकी दौड़ अभी लंबी चलने वाली है।चीन में 'दंगल' की धूम मची है, छह दिन में कमाई 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इसने चीन में 'पीके' को पछाड़ दिया है।
शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने छह दिन में ही 148.67 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बुधवार को हुई कमाई के आंकड़े जारी हो चुके हैं और इस दिन फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपए हासिल किए।
इसे चीन में नए नाम से रिलीज किया गया है। वहां इसे Shuai jiao baba नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है 'आओ बाबा कुश्ती लड़ें'। चीन में 7000 स्क्रीन्स इसे हासिल हुईं। वहां कुल मिलाकर 40000 स्क्रीन्स हैं इसलिए आमिर की फिल्म की रिलीज का पैमाना काफी बड़ा माना जा रहा है।